जॉब्स

कार्यालय डिप्टी कमिश्नर शिमला में ड्राइवर के पदाें पर निकली भर्ती, करें आवेदन

Deputy commissioner shimla driver recruitment 2018, कार्यालय डिप्टी कमिश्नर शिमला ने ड्राइवर के पदों पर भर्ती

Jun 24, 2018 / 03:04 pm

युवराज सिंह

कार्यालय डिप्टी कमिश्नर शिमला में ड्राइवर के पदाें पर निकली भर्ती, करें आवेदन

Deputy commissioner shimla driver recruitment 2018, कार्यालय डिप्टी कमिश्नर शिमला ने ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 16 जुलाई 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन और अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
कार्यालय डिप्टी कमिश्नर शिमला में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पदः 04
पदनाम: ड्राइवर ( Driver )

कैटगरी अनुसार पदः
जनरलः 03 पद
ओबीसी: 01 पद

Deputy commissioner shimla driver recruitment के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
– उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड या विद्यालय शिक्षा / संस्थान से मैट्रिक परीक्षा पास या इसके समकक्ष होना चाहिए।
– उम्मीदवार के पास पर्वतीय क्षेत्र में हैवी/लार्इट मोटर वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
वांछनीय योग्यताः उम्मीदवार को शिमला की सभ्यता संस्कृति की जानकारी होनी चाहिए।

आयु सीमा – 18 से 45 वर्ष के बीच आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
 

कार्यालय डिप्टी कमिश्नर शिमला में ड्राइवर के रिक्त 04 पदाें के लिए चयन मानदंड:

अभ्यर्थियों को ड्राइविंग टेस्ट, लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के माध्यम से चुना जाएगा।

नोटः ड्राइविंग टेस्ट, लिखित परीक्षा 85 अंकों की होगी। जबकि दस्तावेत सत्यापन पर 15 अंक दिए जाएंगे।
सिलेब्सः लिखित परीक्षा में सामान्य जानकारी, हिमाचल प्रदेश की सभ्यता संस्कृति, मोटर व्हीकल एक्ट आैर नियम, फर्स्ट एड व मैकेनिकल असिस्टेंस से संबंधी सवाल किए जाएंगे।

Deputy commissioner shimla driver recruitment के लिए आवेदन शुल्कः
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 300 रूपए।
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें के लिए 150 रूपए।
 

 

डिप्टी कमिश्नर शिमला में ड्राइवर के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ 16 जुलाई 2018 तक कार्यालय डिप्टी कमिश्नर शिमला, जिला शिमला – 171001 के पते पर आवेदन भेज सकते हैं।
 

महत्वपूर्ण तिथि:

• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 16 जुलाई 2018

 

Deputy commissioner shimla driver recruitment 2018ः

कार्यालय डिप्टी कमिश्नर शिमला में ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / कार्यालय डिप्टी कमिश्नर शिमला में ड्राइवर के पदाें पर निकली भर्ती, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.