उन्होंने कहा कि कुल 585 रिक्तियों में से 190 रिक्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘130 कांस्टेबलों की भर्ती असम से जबकि पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों से 65-65 भर्तियां की जाएंगी।’’ दिल्ली पुलिस में पूर्वोत्तर के युवाओं की भर्ती 2015 से शुरू हुई थी।
ये भी पढ़ेः बनें फाइनेंशियल एडवाइजर, शानदार कॅरियर के साथ कमाएंगे शानदार इनकम ये भी पढ़ेः रोबोटिक इंजीनियरिंग सहित फॉरेन कोर्स की बढ़ रही है डिमांड, दिलाते हैं लाखों का पैकेज अधिकारी ने कहा, ‘‘केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने दिल्ली में पूर्वोत्तर के समुदायों के प्रति जातीय पक्षपात को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस की क्षमताओं को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’