जॉब्स

Delhi High Court : न्यायिक सेवा पदों के लिए निकली भर्ती, इस तरह कर सकते हैं अप्लाई

Delhi High Court ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Judicial Service posts के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Nov 24, 2018 / 06:53 pm

जमील खान

Delhi High Court

Delhi High Court ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Judicial Service posts के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कोर्ट ने Judicial Service preliminary exam की तिथि भी जारी कर दी है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के प्रारंभिक परीक्षा 13 जनवरी, 2019 को होगी, जबकि पहले यह परीक्षा 10 फरवरी, 2019 को होनी थी। भर्ती प्रक्रिया में पहले प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और फिर साक्षात्कार होगा।

इस तरह करें अप्लाई
-दिल्ली हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘Public Notices’ पर हेडिंग देखें और उसके बाद ‘more’ पर क्लिक करें

-नया होम पेज खुलेगा

-होमपेज पर दाहिने होर दिए गए ‘Online Registration for Delhi Judicial Service Examination (DJSE) 2018′ लिंक के पीडीएफ पर क्लिक करें

-दिए गए लिंक पर क्लिक करें

-अगर आप पहले से ही रजिस्टर्ड हैं, तो लॉगिन पर क्लिक करें, अगर नहीं तो complete the process पर क्लिक करें

कुल पद : श्रेणी वार
उद्दिनांकित नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 147 पद हैं। इससे पहले, 50 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था।

-सामान्य : 112

-अनुसूचित जाति : 26

-अनुसूचित जनजाति : 09

-दिव्यांग : 06

आवेदन शुल्क
-सामान्य उम्मीदवार : 1000 रुपए

-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवार : 200 रुपए

आवेदन करने की अंतिम तिथि
इससे पहले, 14 नवंबर, 2018 को जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर, 2018 थी, जिसे बदलकर 12 दिसंबर, 2018 कर दिया गया है।

Hindi News / Education News / Jobs / Delhi High Court : न्यायिक सेवा पदों के लिए निकली भर्ती, इस तरह कर सकते हैं अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.