पात्रता मापदंड
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री हासिल कर रखी हो। साथ ही इंग्लिश में शॉर्ट हैंड और कंप्यूटर पर टाइपिंग आती हो। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18, जबकि अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी, 2023 के अनुसार की जाएगी। एससी/एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), दिव्यांग (सभी श्रेणी) और पूर्व सैनिकों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
निजी सहायक और वरिष्ठ निजी सहायक पदों के लिए अभ्यर्थियों को इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट, इंग्लिशि शॉर्टहेंड टेस्ट, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना होगा। हालांकि, स्टेज-1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही चयन प्रक्रिया के अगले स्टेज के लिए बुलाया जाएगा।
परीक्षा शुल्क
सामान्य, ओबीसी (एनसीएल) और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 (ट्रांजेक्शन चार्ज अतिरिक्त), जबकि एससी/एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 800 रुपए भरने होंगे। शुल्क नेटबैंकिंग/यूपीआइ, क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए भरा जा सकेगा। एक बार शुल्क भरने के बाद उसे किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
-आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
-रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट delhihighcourt.nic.in या एनटीए (NTA) की वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर लॉगिन कर आवेदन कर सकेंगे।
-सरकारी कर्मचारी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें अपने विभाग/ऑफिस को सूचित करना होगा। इंटरव्यू के वक्त उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी प्रस्तुत करना होगा।
-फोटो, हस्ताक्षर और बाएं अंगूठे की स्कैन कॉपी अपलोड करने के साथ साथ अन्य जरूरी दस्तावेज की जानकारी भी भरनी होगी।
-अभ्यर्थी 31 मार्च (रात 11 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, शुल्क 31 मार्च (रात 11.55 बजे) तक भरे जा सकेंगे।
-आवेदन फॉर्म में संशोधन 3 अप्रेल (रात 11 बजे) तक किए जा सकेंगे।
-परीक्षा की तिथि, समय और परीक्षा केंद्र की जानकारी बाद में जारी की जाएगी।
-स्किल टेस्ट, लिखित परीक्षा और/या इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को टीए/डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा।