जॉब्स

उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरी देगी दिल्ली सरकार

कैबिनेट ने उन खिलाडिय़ों को दिल्ली सरकार में नौकरी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिन्होंने खेल जगत में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Oct 29, 2018 / 06:01 pm

सुनील शर्मा

arvind kejriwal

दिल्ली मंत्रिमंडल ने सोमवार को खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”कैबिनेट ने उन खिलाडिय़ों को दिल्ली सरकार में नौकरी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिन्होंने खेल जगत में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस नियम को एक माह के भीतर अधिसूचित किया जाएगा।”
ये भी पढ़ेः बनें फाइनेंशियल एडवाइजर, शानदार कॅरियर के साथ कमाएंगे शानदार इनकम

इस कदम को शहर में खिलाडिय़ों को अधिक प्रेरित करने और उनका समर्थन करने के लिए उठाया गया है। इस साल अगस्त में दिल्ली सरकार ने ओलम्पिक खेलों, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाडिय़ों की पुरस्कार राशि में भी बढ़ोतरी की घोषणा की थी।
अरविंद केजरीवाल के इस कदम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा और अधिक से अधिक छात्रों का रूझान खेलों की तरफ होगा।

Hindi News / Education News / Jobs / उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरी देगी दिल्ली सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.