यह भी पढ़ें
CBSE 12th Exam 2021: बोर्ड के अधिकारियों ने कहा – परीक्षा रद्द होने के मसले पर अभी कोई फैसला नहीं लिया
इस बीच दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के बच्चों के लिए दिल्ली सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली सरकार ऐसे बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाएगी, जिन्होंने अपने माता-पिता को कोरोना के कारण खो दिया है। इसके अलावा जिन बुजुर्गों ने अपने घर के कमाऊ युवाओं को खो दिया है, उन्हें भी दिल्ली सरकार मदद देगी। दिल्ली सरकार ऐसे बुजुर्गों को वित्तीय सहायता मुहैया कराएगी। 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 8500 नए मरीज सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 8500 नए मरीज सामने आए हैं। यह पिछले कई दिनों का सबसे कम आंकड़ा है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में भी काफी कमी आ रही है। दिल्ली में अब कोरोना पॉजिटिविटी रेट गिरकर 12 फीसदी हो गई है। पिछले 10 दिनों में लगभग 3,000 कोविड-19 बेड खाली हो गए हैं, लेकिन आईसीयू बेड लगभग भरे हुए हैं।
यह भी पढ़ें
Gujarat NMMS Result 2021 declared: कक्षा 8 के छात्रवृत्ति परिणाम जारी, यहां से करें चेक
उन्होंने कहा कि गंभीर कोविड-19 रोगियों को पर्याप्त बिस्तर और समय पर उपचार प्रदान करने के लिए 1200 ICU बेड पूरी तैयार हैं। हम कोरोना से प्रभावित लोगों की हर स्तर पर सहायता करने के लिए तैयार है। यह भी पढ़ें