एआई तकनीक के कारण हो रही है छंटनी (Dell Layoffs)
डेल ने इस छंटनी के बारे में कर्मचारियों को इंटरनल मेमो के जरिए सूचित कर दिया है। कंपनी ने बताया कि वो अपनी सेल्स टीम में बदलाव करने वाले हैं। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) आधारित सेल्स यूनिट बनाई जाएगी। कंपनी एआई पर फोकस बढ़ाना चाहती है। यही कारण है कि छंटनी की जा रही है। हालांकि, अभी तक संख्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया कि 10 फीसदी कर्मचारियों को निकाला जा रहा है। क्या है कंपनी का कहना (Dell Fires Employee)
इंटरनल मेमो डेल के सीनियर एग्जीक्यूटिव बिल स्कैनल (Bill Scannell) और जॉन बायर्न (John Byrne) की ओर से भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि कंपनी अपने बिजनेस को नई दिशा देने के लिए विचार कर रही है। मैनेजमेंट को रीस्ट्रक्चर करने और निवेश की प्राथमिकता बदल रही है। इस मेमो को ग्लोबल सेल्स मॉडर्नाइजेशन अपडेट का नाम दिया गया है।