17 फरवरी, 2023 तक दर्ज करा सकते है आपत्ति –
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की उत्तर कुंजी जारी करते हुए अपने नोटिस में कहा है की कोई भी उम्मीदवार विरोध दर्ज करा सकता है अगर उसे लगता है कि उसके जवाब की सटीकता को ठीक से सत्यापित नहीं किया गया था। इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 17 फरवरी, 2023 तक का समय है। कट ऑफ तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – JEE Main 2023 Session 2 के लिए बड़ा अपडेट, कब शुरु होंगे आवेदन, यहां देखें महत्पूर्ण जानकारी
प्रत्येक प्रश्न के लिए 1000 रुपए का शुल्क भुगतान करना होगा –
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि CTET उत्तर कुंजी पर आपत्तियां ईमेल, डाक मेल या व्यक्तिगत रूप से स्वीकार नहीं की जाएगी। उम्मीदवारों को इसके लिए प्रति प्रश्न 1000 रुपये निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा। शुल्क भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड या ऑनलाइन माध्यम से किया जाना चाहिए। उम्मीदवार 14 फरवरी से 17 फरवरी 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।