Cochin Shipyard Limited (CSL) Recruitment 2020 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत : 18 मार्च, 2020
-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 2 अप्रेल, 2020
Cochin Shipyard Limited (CSL) Recruitment 2020 : पदों की संख्या
-सुरक्षा सहायक : 24 पद
-फायरमैन : 34 पद
Cochin Shipyard Limited (CSL) Recruitment 2020 : पात्रता मानदंड
-सुरक्षा सहायक : SSLC में पास हों। सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम से एक वर्षीय डिप्लोमा इन सेफ्टी/फायर। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या एक कारखाने में सुरक्षा में न्यूनतम एक वर्ष का प्रशिक्षण या अनुभव।
-फायरमैन : SSLC में पास हों। मलयालम में ज्ञान वांछनीय है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें। अनुभव : राज्य अग्निशमन या एक बड़े औद्योगिक उपक्रम में या सशस्त्र बलों में या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में या निजी कंपनियों में अग्निशमन में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव।
Cochin Shipyard Limited (CSL) Recruitment 2020 : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार Cochin Shipyard Limited (CSL) Recruitment 2020 के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए 2 अप्रेल, 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं।
Cochin Shipyard Limited (CSL) Recruitment 2020 : नोट
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले वे इस बात की पुष्टि कर लें कि वे इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए मांगी गई पात्रा पूरी कर रहे हैं या नहीं।
Cochin Shipyard Limited (CSL) Recruitment 2020 : आवेदन फीस
उम्मीदवारों को आनॅलाइन बैंकिंग के जरिए आवेदन फीस के रूप में 100 रुपए (non-refundable, plus bank charges extra) अदा करने होंगे। ऑनलाइन के अलावा भुगतान का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।