scriptCSIR – TKDL में प्रोजेक्ट असिस्टेंट-III और रिसर्च एसोसिएट के 16 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन | CSIR - TKDL Project Assistant,Research Associate recruitment 2018 | Patrika News
जॉब्स

CSIR – TKDL में प्रोजेक्ट असिस्टेंट-III और रिसर्च एसोसिएट के 16 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

CSIR – TKDL Project Assistant recruitment 2018, ट्रेडिशनल नॉलेज डिजिटल लाइब्रेरी ( TKDL ) यूनिट ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट-III

Jun 07, 2018 / 01:17 pm

युवराज सिंह

csir recruitment

CSIR – TKDL में प्रोजेक्ट असिस्टेंट-III और रिसर्च एसोसिएट के 16 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

CSIR – tkdl Project Assistant recruitment 2018, ट्रेडिशनल नॉलेज डिजिटल लाइब्रेरी ( TKDL ) यूनिट ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट-III और रिसर्च एसोसिएट के 16 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 22 व 25 जून, 2018 वाॅक-इन-इंटरव्यू में शामिल हाे सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
CSIR ट्रेडिशनल नॉलेज डिजिटल लाइब्रेरी ( TKDL ) यूनिट में रिक्त पदाें का विवरणः
पद संख्याः 16
पद नाम: प्रोजेक्ट असिस्टेंट-III, रिसर्च एसोसिएट

वेतनमान:

रु. 28,000- 36,000 दोनों पदों के लिए क्रमश:, एचआरए अलग से मिलेगा
CSIR ट्रेडिशनल नॉलेज डिजिटल लाइब्रेरी ( TKDL ) यूनिट में Project Assistant, Research Associate के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:

प्रोजेक्ट असिस्टेंटः

BE/ B-TECH कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन/ IT में 55% अंकाें के साथ स्नातकाेत्तर डिग्री साथ में 2 साल का सॉफ्टवेयर डवल्पमेंट अनुभव या 55% अंकाें के साथ कंप्यूटर साइंस में M Tech/IT या समकक्ष।
Research Associate: आयुर्वेद में MD

याेग्यता संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमा: अधिकतम आयु 35 वर्ष (ब्रांच के अनुसार)


परीक्षा शुल्क : सभी वर्गों के लिए निःशुल्क
साक्षात्कार की तिथिः 22/ 25 जून, 2018 (पदानुसार)


चयन प्रक्रियाः व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर।


आवेदन प्रक्रिया: उम्मीदवार अपने नवीनतम रेज्यूमे को सभी वांछित दस्तावेजों के साथ लेकर निर्धारित तिथि को साक्षात्कार स्थल पर पहुंचे।
साक्षात्कार स्थल: उम्मीदवार साक्षात्कार स्थल के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।

वेबसाइट:www.csir.res.in

CSIR – TKDL Project Assistant recruitment notification 2018:

CSIR ट्रेडिशनल नॉलेज डिजिटल लाइब्रेरी ( TKDL ) यूनिट में प्रोजेक्ट असिस्टेंट-III और रिसर्च एसोसिएट के 16 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
सीएसआईआर ( CSIR ) के बारे में:
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विविध क्षेत्रों में अपने अग्रणी अनुसंधान एवं विकास ज्ञानाधार के लिए ज्ञात एक वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) समसामयिक अनुसंधान एवं विकास संगठन है। संपूर्ण भारत में मौजूदगी के चलते सीएसआईआर का 38 राष्‍ट्रीय प्रयोगशालाओं, 39 दूरस्‍थ केन्‍द्रों, 3 नवोन्‍मेषी कॉम्‍प्‍लेक्‍सों और 5 यूनिटों का सक्रिय नेटवर्क है। सीएसआईआर की अनुसंधान एवं विकास सुविज्ञता तथा अनुभव इसके लगभग 4600 सक्रिय वैज्ञानिकों में सन्निहित / समाविष्‍ट हैं जिन्‍हें लगभग 8000 वैज्ञानिक एवं तकनीकी कार्मिकों की सहायता प्राप्‍त है।

Hindi News / Education News / Jobs / CSIR – TKDL में प्रोजेक्ट असिस्टेंट-III और रिसर्च एसोसिएट के 16 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो