CSIR इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम ( IIP ) में रिक्त पदों का विवरणः साइंटिस्ट, कुल पद : 07
(पोस्ट कोड के आधार पर रिक्तियां) – पोस्ट कोड : CSD‐1, पद : 01 Post
योग्यता : पीएचडी (केमिस्ट्री) सब्मिट की हो।
(पोस्ट कोड के आधार पर रिक्तियां) – पोस्ट कोड : CSD‐1, पद : 01 Post
योग्यता : पीएचडी (केमिस्ट्री) सब्मिट की हो।
– पोस्ट कोड : SPD‐1, पद : 01
योग्यता : पीएचडी (केमिकल इंजीनियरिंग) सब्मिट की हो। या एमई/ एमटेक (केमिकल इंजीनियरिंग) हो।
– पोस्ट कोड : SPD‐2, पद : 01
योग्यता : पीएचडी (केमिकल इंजीनियरिंग) सब्मिट की हो। या एमई/ एमटेक (केमिकल इंजीनियरिंग) हो।
योग्यता : पीएचडी (केमिकल इंजीनियरिंग) सब्मिट की हो। या एमई/ एमटेक (केमिकल इंजीनियरिंग) हो।
– पोस्ट कोड : SPD‐2, पद : 01
योग्यता : पीएचडी (केमिकल इंजीनियरिंग) सब्मिट की हो। या एमई/ एमटेक (केमिकल इंजीनियरिंग) हो।
– पोस्ट कोड : CCD‐1, पद : 01
योग्यता : पीएचडी (केमिस्ट्री) सब्मिट की हो। – पोस्ट कोड : CCD‐2, पद : 01
योग्यता : पीएचडी (केमिस्ट्री) सब्मिट की हो। – पोस्ट कोड : CCD‐3, पद : 01
योग्यता : पीएचडी (केमिस्ट्री) सब्मिट की हो।
योग्यता : पीएचडी (केमिस्ट्री) सब्मिट की हो। – पोस्ट कोड : CCD‐2, पद : 01
योग्यता : पीएचडी (केमिस्ट्री) सब्मिट की हो। – पोस्ट कोड : CCD‐3, पद : 01
योग्यता : पीएचडी (केमिस्ट्री) सब्मिट की हो।
– पोस्ट कोड : CCD‐4, पद : 01
योग्यता : पीएचडी (केमिस्ट्री) सब्मिट की हो। अधिकतम आयु : 32 वर्ष।
मासिक वेतन : 87,273 रुपये। सीनियर साइंटिस्ट, पद : 01
पोस्ट कोड : RPBD‐1, पद : 01
योग्यता : केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक हो। साथ ही मार्केटिंग में एमबीए हो। इसके अलावा तीन साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 37 वर्ष।
मासिक वेतन : 1,00,926 रुपये।
योग्यता : पीएचडी (केमिस्ट्री) सब्मिट की हो। अधिकतम आयु : 32 वर्ष।
मासिक वेतन : 87,273 रुपये। सीनियर साइंटिस्ट, पद : 01
पोस्ट कोड : RPBD‐1, पद : 01
योग्यता : केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक हो। साथ ही मार्केटिंग में एमबीए हो। इसके अलावा तीन साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 37 वर्ष।
मासिक वेतन : 1,00,926 रुपये।
सीनियर साइंटिस्ट/ साइंटिस्ट, पद : 02
(पोस्ट कोड के आधार पर रिक्तियां) – पोस्ट कोड : CSD‐2, पद : 01 Post
योग्यताः
– सीनियर साइंटिस्ट पद के लिए : पीएचडी (केमिस्ट्री) सब्मिट की हो। साथ ही दो साल का अनुभव हो।
– साइंटिस्ट पद के लिए : पीएचडी (केमिस्ट्री) सब्मिट की हो।
(पोस्ट कोड के आधार पर रिक्तियां) – पोस्ट कोड : CSD‐2, पद : 01 Post
योग्यताः
– सीनियर साइंटिस्ट पद के लिए : पीएचडी (केमिस्ट्री) सब्मिट की हो। साथ ही दो साल का अनुभव हो।
– साइंटिस्ट पद के लिए : पीएचडी (केमिस्ट्री) सब्मिट की हो।
– पोस्ट कोड : ASD‐1, पद : 01
– सीनियर साइंटिस्ट पद के लिए : पीएचडी (केमिस्ट्री) सब्मिट की हो। साथ ही दो साल का अनुभव हो।
– साइंटिस्ट पद के लिए : पीएचडी (केमिस्ट्री) सब्मिट की हो।
– सीनियर साइंटिस्ट पद के लिए : पीएचडी (केमिस्ट्री) सब्मिट की हो। साथ ही दो साल का अनुभव हो।
– साइंटिस्ट पद के लिए : पीएचडी (केमिस्ट्री) सब्मिट की हो।
अधिकतम आयु : 37/ 32 वर्ष।
मासिक वेतन : 1,00,926 रुपये से 87,273 रुपये।
सूचना : अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष और ओबीसी आवेदकों को तीन वर्ष की छूट होगी।
मासिक वेतन : 1,00,926 रुपये से 87,273 रुपये।
सूचना : अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष और ओबीसी आवेदकों को तीन वर्ष की छूट होगी।
आवेदन शुल्कः
– 100 रुपये। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा।
– एससी, एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रियाः
– वेबसाइट www.iip.res.in पर लॉगइन करें। यहां News & Events सेक्शन के अंतर्गत दिए गए Advt. No. 03/2018 Recruitment of Sr. Scientist/Scientist लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां Advt. No. 03/2018 : Recruitment of Sr. Scientist/Scientist नजर आएगा।
– पद संबंधित विज्ञापन देखने के लिए more details लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए Apply Now लिंक पर क्लिक करें।
– अंत में भरे हुए आवेदन को सब्मिट कर दें। फिर ऑटोजेनरेटेड आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें।
– अब इस प्रिंटआउट के साथ जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी, डिमांड ड्राफ्ट और अपने सिग्नेचर की हुई पासपोर्ट साइज की फोटो अटैच करें।
– फिर इन सभी को एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें।
– जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें, उसके ऊपर ‘एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ……. पोस्ट कोड…….’ अवश्य लिखें।
– 100 रुपये। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा।
– एससी, एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रियाः
– वेबसाइट www.iip.res.in पर लॉगइन करें। यहां News & Events सेक्शन के अंतर्गत दिए गए Advt. No. 03/2018 Recruitment of Sr. Scientist/Scientist लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां Advt. No. 03/2018 : Recruitment of Sr. Scientist/Scientist नजर आएगा।
– पद संबंधित विज्ञापन देखने के लिए more details लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए Apply Now लिंक पर क्लिक करें।
– अंत में भरे हुए आवेदन को सब्मिट कर दें। फिर ऑटोजेनरेटेड आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें।
– अब इस प्रिंटआउट के साथ जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी, डिमांड ड्राफ्ट और अपने सिग्नेचर की हुई पासपोर्ट साइज की फोटो अटैच करें।
– फिर इन सभी को एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें।
– जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें, उसके ऊपर ‘एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ……. पोस्ट कोड…….’ अवश्य लिखें।
यहां भेजें आवेदन का प्रिंटआउटः
कंट्रोलर ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, सीएसआईआर- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम, पोस्ट ऑफिस – आईआईपी, मोहकमपुर, हरिद्वार रोड, देहरादून‐248005 (उत्तराखंड)
खास तारीखेः
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 05 मई 2018 (05:30 बजे तक)
आवेदन का प्रिंटआउट स्वीकार होगा : 18 मई 2018 तक
वेबसाइट www.iip.res.in CSIR IIP Scientist Recruitment notiifcation 2018: सीएसआईआर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम ( IIP ) ने साइंटिस्ट और सीनियर साइंटिस्ट के 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।