CSIR के इंडियन इंस्टी्टयूट ऑफ इंटिग्रेटिव मेडिसिन (IIIM), श्रीनगर में रिक्त पदाें का विवरणः पोस्ट कोड : 01
प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II, पद : 02 वेतनामन : 25,000 रूपए। CSIR के इंडियन इंस्टी्टयूट ऑफ इंटिग्रेटिव मेडिसिन (IIIM), श्रीनगर रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ कैमस्ट्री में MSC।
प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II, पद : 02 वेतनामन : 25,000 रूपए। CSIR के इंडियन इंस्टी्टयूट ऑफ इंटिग्रेटिव मेडिसिन (IIIM), श्रीनगर रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ कैमस्ट्री में MSC।
अधिकतम आयु (22 अगस्त 2018 को):
– 30 वर्ष। यहां देखें नोटिफिकेशन:
– वेबसाइट www.iiim.res.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए जॉब्स लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां WALK-IN-INTERVIEW for Project Assistant – II on 20.08.2018 लिंक पर क्लिक करें।
– इस तरह पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ लें।
– अब इसके बाद Download Application Form लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
– इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें।
– इसके साथ ही दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं।
– फॉर्म में पोस्ट कोड, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करना भी अनिवार्य है।
– भरे हुए आवेदन और सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी इंटरव्यू के दिन अपने साथ जरूर लेकर जाएं।
– 30 वर्ष। यहां देखें नोटिफिकेशन:
– वेबसाइट www.iiim.res.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए जॉब्स लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां WALK-IN-INTERVIEW for Project Assistant – II on 20.08.2018 लिंक पर क्लिक करें।
– इस तरह पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ लें।
– अब इसके बाद Download Application Form लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
– इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें।
– इसके साथ ही दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं।
– फॉर्म में पोस्ट कोड, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करना भी अनिवार्य है।
– भरे हुए आवेदन और सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी इंटरव्यू के दिन अपने साथ जरूर लेकर जाएं।
इंटरव्यू का आयोजन:
– तारीख : 20 अगस्त 2018
– रिपोर्टिंग का समय : सुबह 9 से 10 बजे।
– इंटरव्यू का समय : सुबह 10 बजे।
– स्थान : CONFERENCE HALL, CSIR-IIIM BRANCH, SANAT NAGAR, SRINAGAR -190005 (J&K)
अधिक जानकारी यहां:
फोन : 0191-2585006
वेबसाइट www.iiim.res.in IIM Jammu recruitment 2018, CSIR के इंडियन इंस्टी्टयूट ऑफ इंटिग्रेटिव मेडिसिन (IIIM), श्रीनगर में प्रोजेक्ट असिस्टेंट – II) के 02 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।