जॉब्स

अगर है ये खास योग्यता तो बिना लिखित परीक्षा पाएं CRPF में नौकरी, होगी 1 लाख की कमाई 

CRPF Recruitment 2024: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में भर्ती निकली है, जिसके लिए चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के होगा। यहां देखें डिटेल्स-

नई दिल्लीNov 24, 2024 / 10:17 am

Shambhavi Shivani

CRPF Recruitment 2024: यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में भर्ती निकली है, जिसके लिए चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के होगा। CRPF ने सब इंस्पेक्टर/मोटर मैकेनिक (कॉम्बैट) के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। 

यहां देखें सीरीआरपीएफ भर्ती संबंधित डिटेल्स (CRPF Recruitment 2024)

सीआरपीएफ की इस भर्ती के तहत कुल 124 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2024 है। इस पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मोटर वाहन मैकेनिक ट्रेड में ITI का र्सटिफिकेट होना चाहिए या तीन साल की अप्रेंटिसशिप का अनुभव होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन साल का प्रोफेशनल अनुभव होना चाहिए। कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 56 वर्ष निर्धारित की गई है। 
यह भी पढ़ें

कम समय में बिना किसी प्रेशर के इन 5 Mantra से करें तैयारी, जरूरी मिलेगी सफलता

होगी लाखों में कमाई

सीआरपीएफ की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को किसी लिखित परीक्षा से नहीं गुजरना होगा। हालांकि, कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट्स और शैक्षणिक योग्यता से जुड़े सर्टिफिकेट की पूरी जांच होगी। अंतिम चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर लेवल-6 के तहत 5400 रुपये से 112400 रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Jobs / अगर है ये खास योग्यता तो बिना लिखित परीक्षा पाएं CRPF में नौकरी, होगी 1 लाख की कमाई 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.