सैन्य सत्रों के मुताबिक इस प्रस्ताव पर गंभीर चर्चा हो रही है। इसके तहत आम नागरिकों को राष्ट्र की सेवा करने के लिए तीन साल के ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ की अनुमति दी जाएगी। सेना के एक प्रवक्ता ने इस बारे में बताया कि यह प्रस्ताव भारतीय सेना की ओर से देश की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को अपनी ओर आकर्षित करने का कदम है। इसका एक लक्ष्य यह भी है कि जो युवा किन्हीं कारणों से सेना में भर्ती नहीं हो पाए, उन्हें एक और मौका मिले।