जॉब्स

CoEK Recruitment 2024: खादी उत्कृष्टता केंद्र ने इन पदों पर निकाली भर्ती, 9 नवंबर से पहले कर दें अप्लाई 

CoEK Recruitment 2024: द सेंटर ऑफ एक्सेलेंस खादी (CoEK) ने रचनात्मक, अनुभवी और गतिशील पेशेवरों को नियुक्त करने के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां देखें-

नई दिल्लीOct 24, 2024 / 05:54 pm

Shambhavi Shivani

CoEK Recruitment 2024: द सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खादी (CoEK) ने रचनात्मक, अनुभवी और गतिशील पेशेवरों को नियुक्त करने के लिए आवेदन मांगे हैं। ऐसे कैंडिडेट्स जिनके भीतर नई प्रतिभा है और उत्साह है, वे शीघ्र आवेदन करें। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी पद अधिकतम तीन वर्ष की अवधि के लिए संविदा पर हैं। 

आवेदन करने की अंतिम तारीख (CoEK Recruitment 2024 Last Date)

आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 नंवबर 2024 है। इस भर्ती के लिए प्रोजेक्ट की मांग पर आधारित अनुभव, साक्षात्कार और उपयुक्तता के आधार पर चयन होगा। शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। 
यह भी पढ़ें

Happiness Course के बाद इस IIM ने शुरू किए 11 मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम, जानिए क्या है खास

यहां देखें अन्य डिटेल्स 

इस भर्ती (CoEK Recruitment 2024) के माध्यम से जितने भी पोस्ट भरे जाएंगे वे संविदा के लिए है यानी इसकी अवधि फिक्स है। सभी कर्मचारी की परफॉर्मेंस रिव्यू की जाएगी। किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने की स्थिति में कर्मचारी को एक महीने का नोटिस पीरियड देकर हटाया जा सकता है। वहीं इंटरव्यू के समय सभी कैंडिडेट्स को अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित होना होगा। इंटरव्यू में आने जाने का खर्च के लिए भुगतान नहीं किया जाएगा। चयनित होने पर सभी उम्मीदवार को ई-मेल के द्वारा कंफर्मेशन भेजा जाएगा। किसी भी कैंडिडेट को प्राइवेट मैसेज नहीं भेजा जाएगा। 
यह भी पढ़ें

दिल्ली मेट्रो ने कई पदों पर निकाली भर्ती, सैलरी सुनकर उड़ जाएंगे होश

क्या है द सेंटर ऑफ एक्सेलेंस खादी (CoEK Kya Hai) 

खादी और ग्रामीण की जरूरतों को पूरा करने के लिए एमएसएमई मंत्रालय द्वारा 2021 में निफ्ट में खादी उत्कृष्टता केंद्र (CoEK) की स्थापना की गई थी। सीओईके अभी 4 NIFT सेंटर (दिल्ली, कोलकाता, गांधीनगर, बेंगलुरु) में है। CoEK का उद्देश्य है खादी संस्थानों को प्रभावी ढ़ंग से डिजाइन करना, उत्पादन बढ़ाना और उच्च गुणवत्ता का विपणन करने में मदद करना। कुल मिलाकर खादी कपड़ों को एक नया रूप देने के उद्देश्य से इस सेंटर की स्थापना की गई है। 

Hindi News / Education News / Jobs / CoEK Recruitment 2024: खादी उत्कृष्टता केंद्र ने इन पदों पर निकाली भर्ती, 9 नवंबर से पहले कर दें अप्लाई 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.