आईडीबीआई बैंक में 920 एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकली भर्ती, 18 अगस्त तक करें आवेदन
रिक्तियों का विवरण
कुल पदों की संख्या – 428 पद
माइनिंग- 253 पद
इलेक्ट्रिकल -117 पद
मैकेनिकल – 13 पद
सिविल – 14 पद
इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग – 15 पद
जियोलॉजी -16 पद
कर्मचारी राज्य बीमा निगम दिल्ली : सीनियर रेजिडेंट के 109 पदों पर नौकरी के अवसर
शैक्षणिक योग्यता
माइनिंग इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल सिविल एवं इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदक का बी.ई. और बी.टेक. या बीएससी इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरुरी है। वहीं जियोलॉजी की रिक्तियों लिए संबंधित में M.Sc. + M.Tech. या अप्लाइड जियोलॉजी या अप्लाइड जियोफिजिक्स वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं ।
चयन प्रक्रिया
इस बार कोल इंडिया लिमिटेड की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों में रिक्त अधिकारियों के पदों पर वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन ना कर सीधे गेट स्कोर के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी।