जॉब्स

कोल इंडिया में Medical Executives के 528 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Coal India Medical Executives recruitment 2018, कोल इंडिया ने अपनी सहायक कंपनियों में स्थित अस्पतालाें में चिकित्सकाें के रिक्त 528 पदों पर भर्ती

Jun 28, 2018 / 05:42 pm

युवराज सिंह

कोल इंडिया में Medical Executives के 528 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Coal India Medical Executives recruitment 2018, कोल इंडिया ने अपनी सहायक कंपनियों में स्थित अस्पतालाें में चिकित्सकाें के रिक्त 528 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 28 जुलाई 2018, शाम 5.00 बजे तक संस्थान की वेबसाइट www.coalindia.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
coalindia में रिक्त पदाें का विवरणः

कुल पदः 528


पदनामः
सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट ( Sr.Medical Specialist )
वेतनमानः 29,100-54,500 रूपए।

मेडिकल स्पेशलिस्ट ( Medical Specialist )
वेतनमानः 24900-50500/-रूपए।

सीनियर मेडिकल आॅफिसर ( Sr.Medical Officer )
वेतनमानः 24900-50500/-रूपए।
 

Coal India Medical Executives के 528 रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक याेग्यताः
सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्टः
– मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया / स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान / कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री। साथ में मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर डिग्री / डीएनबी / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के साथ विशेषता से जुड़े अस्पताल / क्लिनिक में 3 साल काम करने का अनुभव। (सामान्य सर्जरी के लिए, सामान्य चिकित्सा और पल्मोनरी चिकित्सा के साथ पीजी डिग्री / डीएनबी व 3 वर्षों का अनुभव)
सीनियर मेडिकल आॅफिसरः
– मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया / स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान / कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री। साथ में मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर डिग्री / डीएनबी / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा। (सामान्य सर्जरी के लिए, सामान्य चिकित्सा और पल्मोनरी चिकित्सा के साथ पीजी डिग्री / डीएनबी है)।
मेडिकल स्पेशलिस्टः
– मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया / स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान / कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री।

आयु सीमाः
सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्टः 42 साल

सीनियर मेडिकल आॅफिसर व मेडिकल स्पेशलिस्ट: 35 साल

आवेदन शुल्क: निशुल्क

चयन प्रक्रियाः उम्मीदवाराें का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

 

Coal India Medical Executives के रिक्त पदाें के लिए आवेदन कैसे करेंः

Coal India Medical Executives के रिक्त पदाें पर इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट Www.coalindia.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथिः

आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथिः 28 जुलार्इ 2018

 

Coal India Medical Executives recruitment 2018ः

कोल इंडिया की सहायक कंपनियों में स्थित अस्पतालाें में चिकित्सकाें के रिक्त 528 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / कोल इंडिया में Medical Executives के 528 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.