UPSC CMS interview 2019 : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
-आयु का प्रमाण पत्र
-शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
-आर्थिक रूप से कमजोर, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी से संबंध्ति होने के दावे के समर्थन में प्रमाण पत्र, जहां पर लागू हो
-आयु/शुल्क रियायत के लिए दावे के समर्थन में प्रमाण पत्र, जहां लागू हो
-दिव्यांगता के समर्थन में प्रमाण पत्र, जहां भी लागू हो
-प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की अंकतालिका
-इंटरव्यू राउंड कॉल लेटर
-पासपोर्ट आकार की फोटो
आयोग इन पदों के लिए दो परीक्षाओं का आयोजन करवाया था। प्रत्येक लिखित परीक्षा 250 अंकों की थी।