पदों का विवरण एग्जीक्यूटिव ट्रेनी- 25 पद
जनरल मैनेजर (फाइनेंस) -1 पद
स्ट्रक्चरल डिजाइन स्पेशलिस्ट – 1 पद
आर्किटेक्चरल स्पेशलिस्ट – 2 पद
एमईपी स्पेशलिस्ट – 1 पद
असिस्टेंट मैनेजर / डिप्टी मैनेजर / मैनेजर (ट्रैक) – 2 पद
असिस्टेंट मैनेजर / डिप्टी मैनेजर / मैनेजर (फाइनेंस और एकाउंट्स) – 1 पद
विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता: जनरल मैनेजर (फाइनेंस): इस पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत के किसी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान का सदस्य और स्नातक होना चाहिए या भारत के लागत लेखाकार संस्थान के सदस्य होना चाहिए।
स्ट्रक्चरल डिज़ाइन स्पेशलिस्ट: इसके लिए उम्मीदवार न्यूनतम 20 वर्षों के अनुभव के साथ एम.टेक (स्ट्रक्चरल)किया हुआ होना चाहिए।
आर्किटेक्चरल स्पेशलिस्ट: कैंडिडेट संबंधित विषय में कम से कम 15 वर्षों के प्रोफेशनल अनुभव के साथ आर्किटेक्चर में स्नातक होना चाहिए।
एमईपी स्पेशलिस्ट: इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई / बीटेक होना चाहिए।
असिस्टेंट मैनेजर / डिप्टी मैनेजर / मैनेजर (ट्रैक): इस पद के लिए कैंडिडट किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक होना आवश्यक है।
असिस्टेंट मैनेजर / डिप्टी मैनेजर / मैनेजर (फाइनेंस और एकाउंट्स): इस पद के लिए उम्मीदवार चार्टर्ड एकाउंटेंट और भारत के चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान या लागत लेखाकार और भारत के लागत लेखाकार संस्थान के सदस्य हो और उसे कम से कम 2 से 7 साल के अनुभव भी होना आवश्यक है।
आयु सीमाः जनरल मैनेजर (फाइनेंस) – अधिकतम उम्र 50 साल
स्ट्रक्चरल डिजाइन स्पेशलिस्ट – अधिकतम उम्र 50 साल
आर्किटेक्चरल स्पेशलिस्ट – अधिकतम उम्र 50 साल
एमईपी स्पेशलिस्ट – अधिकतम उम्र 50 साल
असिस्टेंट मैनेजर / डिप्टी मैनेजर / – अधिकतम उम्र 38 साल
असिस्टेंट मैनेजर / डिप्टी मैनेजर / मैनेजर (फाइनेंस और एकाउंट्स) – अधिकतम उम्र 38 साल
कैसे करें आवेदनइच्छुक उम्मीदवार जनरल मैनेजर (एचआर), चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड सीएमआरएल डिपो, एडमिन बिल्डिंग, पूनमलेई हाई रोड, कोयमबेडु, चेन्नई – 600107 के पते पर 28 जून 2018 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।