उन्होंने शिक्षा विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। बैठक में शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में एक वर्ष की उपलब्धियों से अवगत कराया। शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए किए गए नवाचार, नीतिगत निर्णय, विद्यालय क्रमोन्नयन, संकाय परिवर्तन, अल्प भाषा प्रोत्साहन हेतु पदों के आवंटन के सम्बन्ध में जानकारी दी। बैठक में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, शासन सचिव स्कूल शिक्षा मंजू राजपाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।