सीआईएसएफ कॉन्सटेबल/ट्रेड्समैन भर्ती 2019 लिखित परीक्षा इसके पहले यह परीक्षा 7 जून को आयोजित की जाने वाली थी परन्तु सीआईएसएफ ने एक नोटिस जारीकर बताया कि कॉन्सटेबल/ट्रेड्समैन लिखित परीक्षा 2019 की तिथि में संशोधन प्रशासनिक कारणों के चलते किया गया है।
आपको याद दिलादें कि सीआईएसएफ ने विभिन्न ट्रेड्स में कॉन्सटेबल/ट्रेड्समैन के कुल 914 पदों पर भर्ती के लिए सितंबर 2019 में एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक़ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 सितंबर 2019 से शुरू हुई थी. इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2019 थी. इसके लिए पहले चरण पीईटी /पीएसटी /DV/ट्रैड टेस्ट के लिए 3 जनवरी 2020 तय की गई थी, और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) / शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), डॉक्यूमेंटेशन और ट्रेड टेस्ट का आयोजन तय तिथि पर किया गया।
इसके बाद दूसरे चरण में ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा होनी है. जिसे ७जून को होना था. परन्तु प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित कर 6 सितंबर 2020 को आयोजित करने का फैसला लिया गया. परन्तु अब इसे फिर एक बार स्थगित कर दिया गया. नई परीक्षा की तिथि घोषित होने पर शीघ्र ही आपको सूचित किया जाएगा.
इस भर्ती प्रक्रिया में कुक, कॉब्लर, बार्बर, वाशरमैन, कारपेंटर, स्वीपर, पेंटर, मेसन, प्लम्बर, माली और इलेक्टिशियन के पद शामिल हैं।