जॉब्स

CIL Recruitment: कोल इंडिया ने निकाली भर्ती, फरवरी में इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

CIL Recruitment: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू है।

नई दिल्लीJan 17, 2025 / 04:15 pm

Shambhavi Shivani

CIL Recruitment: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू है। कंपनी ने कुल 434 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाकर आवेदन करें। 

कब तक कर सकते हैं आवेदन?

कोल इंडिया की इस भर्ती के लिए 14 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स पात्रता, शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा संबंधित अन्य डिटेल्स हासिल कर लें। 
यह भी पढ़ें

आज जारी होगा नर्सरी में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट, यहां देखें 

पदों का विवरण (CIL Recruitment Vacancy Details) 

मैनेजमेंट ट्रेनी (कोयला अफसर)

कम्युनिटी डेवलपमेंट

एनवायरनमेंट

फाइनेंस

लीगल

मार्केटिंग और सेल्स

मैटेरियल मैनेजमेंट
पर्सनल और एचआर और सिक्योरिटी सहित कई पद हैं…

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुल पदों में सामान्य श्रेणी के लिए 147, ओबीसी के लिए 97, एससी के लिए 54, ईडब्ल्यूएस के लिए 33 और एसटी के लिए कुल 27 पद आरक्षित किए गए हैं।
यह भी पढे़ं- कितनी पढ़ी-लिखी हैं कुंभ में वायरल हो रही एंकर और मॉडल हर्षा रिछारिया

आयु सीमा (Coal India Recruitment 2025 Age Limit) 

कोल इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। ओबोसी कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी गई है और एससी/एसटी कैंडिडेट्स को 5 साल की छूट दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

कैसे करें आवेदन? (CIL Recruitment How To Apply) 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 

आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें 
भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें 

आवेदन शुल्क 

कोल इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 1180 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए कोई शुल्क नहीं है। 

चयन प्रक्रिया (CIL Recruitment Selection Process) 

कोल इंडिया की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर I सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, संख्यात्मक क्षमता और सामान्य अंग्रेजी और पेपर II व्यावसायिक ज्ञान (विषय संबंधित)। 

Hindi News / Education News / Jobs / CIL Recruitment: कोल इंडिया ने निकाली भर्ती, फरवरी में इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.