छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में रिक्त पदों का विवरण: कुल रिक्त पद – 655 पद अनुसार रिक्ति का विवरणः सूबेदार – 25 पद
सब इंस्पेक्टर – 381 पद
सब इंस्पेक्टर ( स्पेशल ब्रांच ) – 37 पद
प्लाटून कमांडर – 184 पद
सब इंस्पेक्टर ( फिंगर प्रिंट ) – 08 पद
सब इंस्पेक्टर ( डाक्यूमेंट अंडर क्यूशन) – 02 पद
सब इंस्पेक्टर ( कम्प्यूटर ) – 11 पद
सब इंस्पेक्टर ( टेली कम्यूनिकेशन ) – 07
सब इंस्पेक्टर – 381 पद
सब इंस्पेक्टर ( स्पेशल ब्रांच ) – 37 पद
प्लाटून कमांडर – 184 पद
सब इंस्पेक्टर ( फिंगर प्रिंट ) – 08 पद
सब इंस्पेक्टर ( डाक्यूमेंट अंडर क्यूशन) – 02 पद
सब इंस्पेक्टर ( कम्प्यूटर ) – 11 पद
सब इंस्पेक्टर ( टेली कम्यूनिकेशन ) – 07
वेतनमान : वेतन मैट्रिक्स लेवल – 8 ( प्रारंभिक मासिक वेतन रूपए. 35,400/- ) छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
– मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट।
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स, गणित अाैर कैमेस्ट्री में BSC।
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BCA या BSC।
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से इलेक्ट्रीकल/ इलेक्ट्रोनिक्स/ टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा।
– मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट।
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स, गणित अाैर कैमेस्ट्री में BSC।
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BCA या BSC।
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से इलेक्ट्रीकल/ इलेक्ट्रोनिक्स/ टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा।
आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी ) छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर के पदाें पर चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट, रिटेन एग्जाम के आधार पर किया जायेगा।
chhattisgarh recruitment 2018 के लिए आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस के ऑफिशियल वेबसाइट http://www.cgpolice.gov.in/recruitment के माध्यम से 16 सितम्बर 2018 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्कः 400 रूपए।
नाेटः – आवेदक काे छत्तीसगढ का स्थार्इ निवासी हाेना चाहिए। – अंतिम चयन के समय रिक्त पदाें की वास्तविक स्थिति काे देखते हुए पदाें की संख्या कम या ज्यादा की जा सकती है।
महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन प्रारम्भ हाेने की तिथि – 24 अगस्त 2018 आवेदन की अंतिम तिथि – 16 सितम्बर 2018 cg police recruitment notification 2018: CG Police Recruitment 2018 , छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर के 655 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।