इस बाबत CGPSC की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और लॉकडाउन के के मद्देनजर 18,19, 20 और 21 को आयोजित होने जारी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा को टाल दिया गया है। मुख्य परीक्षा की नई तारीख परीक्षा से 15 दिन पूर्व जारी कर दी जाएगी। नोटिस में यह भी कहा गया है कि आयोग ने CGPSC राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने की तारीख भी बढ़ा दी है। प्रिलिम्स में चयनित उम्मीदवार CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अब मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 मई 2021 कर दी गई है।
Read More : Army JAG Recruitment 2021: सेना में एसएससी के लिए निकली भर्ती, लॉ ग्रेजुएट के लिए सुनहरा मौका महत्वपूर्ण तिथियां आवेदन की आखिरी तारीख: 20 मई 2021 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो : 21 मई 2021
एप्लीकेशन करेक्शन प्रोसेस समाप्त : 27 मई 2021 कैंसे करें एप्लीकेशन में करेक्शन आवेदन प्रक्रिया के लिए करेक्शन विंडो 21 मई को दोपहर में खुलेगी और 27 मई 2021 को रात 11.59 बजे तक समाप्त होगी। इसके अलावा परीक्षा से 15 दिन पहले नई परीक्षा तिथि की घोषणा की जाएगी। सीजीपीएससी मेन्स परीक्षा के जरिए कुल 175 पदों को भरा जाना है। सीजीपीएससी ने उम्मीदवारों से अपील की है कि राज्य सेवा मेन्स परीक्षा के संबंध में किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से चेक करते रहें।
यह भी पढ़ें