Rajasthan CET Exam 2024 Paper: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2024 का आयोजन शनिवार से हो गया है। दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले परीक्षार्थी रात को ही जिला मुख्यालय आ गए थे। सुबह से ही परीक्षार्थी अपने-अपने सेंटर के लिए निकले। इस कारण शहर में काफी भीड़ भाड़ नजर आई। इसके अलावा ई -रिक्शा व टैम्पो में भी परीक्षार्थियों की भीड़ रही।
परीक्षा कल यानी रविवार को भी होगी। परीक्षा का आयोजन दो परियों में प्रस्तावित है। प्रथम पारी में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय अपराह्न 3 बजे से शाम 6 बजे तक है। कई परीक्षार्थी बोर्ड की ओर से जारी ड्रेस कोड में नहीं आये तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ परीक्षार्थी हाथों में धागा या बेंड बंधे होने पर सेंटर पर उन्हें कैंची से काटने के बाद प्रवेश दिया गया।
बस में यात्रा फ्री
परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान रोडवेज की सभी बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा है। इस दौरान बस सारथी द्वारा संचालित बसों को नो टारगेट श्रेणी में माना गया है। कल भी परीक्षार्थी बिना किराया दिए यात्रा कर सकते हैं।
आपको बता दें कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा नियंत्राण कक्ष मिनी सचिवालय स्थित अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर कार्यालय के कक्ष नम्बर 122 में संचालित है, जिसके दूरभाष नम्बर 0144-2345077 है। परीक्षा अलवर जिला मुख्यालय, मालाखेड़ा, रामगढ़ एवं जिला खैरथल-तिजारा के किशनगढ़बास में कुल 64 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होनी है। इसमें कुल 20 हजार 264 परीक्षार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था है। परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए 11 सतर्कता दल एवं प्रत्येक पारी के लिए 32-32 उप समन्वयक दल गठित किए गए हैं।