CCI artisan recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों ने सरकार से मान्तया प्राप्त संस्थान से दो वर्षीय नियमित आइटीआइ करने के साथ साथ 10वीं या समकक्ष शिक्षा पूरी कर रखी हो। हालांकि, उत्पादन पद (production post) के लिए उम्मीदवारों ने यूजीसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एक विषय के रूप में Chemistry के साथ नियमित रूप से तीन वर्षीय बीएससी डिग्री हासिल की हो।
उम्र सीमा : इन पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा 27 साल रखी गई है। उम्र की गणना 30 सितंबर के अनुसार की जाएगी।
CCI artisan recruitment 2019 : ऐसे करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट cciltd.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘careers’ पर क्लिक करें
-‘advertisments’ पर क्लिक करें
-नया पेज खुलने पर ‘apply here’ पर क्लिक करें
-‘registration’ पर क्लिक करें
-मूल विवरण भरें, सत्यापित करें
-रजिस्टर आइडी से लॉग इन करें
-फॉर्म भरें, चित्र अपलोड करें
-भुगतान करें
CCI artisan recruitment 2019 : फीस
उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 750 रुपए अदा करने होंगे। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से 250 रुपए लिए जाएंगे।
CCI artisan recruitment 2019 : परीक्षा पैटर्न
चयनित टेस्ट कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होगी। part-I विषय ज्ञान परीक्षा होगी और इसमें संबंधित ट्रेड के 70 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा का part-II एक एप्टीट्यूड टेस्ट होगा और इसमें general awareness, quantitative aptitude, English and Reasoning पर 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। किसी भी परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। हालांकि, उम्मीदवारों को अलग से दोनों परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना होगा।
CCI artisan recruitment 2019 : सैलेरी
12 महीने की training के दौरान उम्मीदवारों को स्टाइफंड के रूप में 8400 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को 8400 से 20 हजार 400 रुपए प्रतिमाह सैलेरी के रूप में दिए जाएंगे। उम्मीदवारों से दो साल के लिए 50 हजार रुपए के सेवा बांड पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे।