पदों का विवरण (CBSE Recruitment 2025 Post Details)
जारी नोटिस में कहा गया है कि रजिस्ट्रेशन आज से यानी कि 2 जनवरी 2025 से शुरू होगा। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 है। ये भर्ती 212 पदों के लिए निकाली गई है, जिनमें से 142 सुपरिटेंडेंट के पद भरे जाएंगे और 70 पोस्ट जूनियर असिस्टेंट के भरे जाएंगे। सुपरिटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर होगी भर्ती
- सुपरिटेंडेंट- 142
- जूनियर असिस्टेंट- 70
यह भी पढ़ें
ग्राफिक डिजाइनर से ऑटो ड्राइवर बनने तक का सफर, कमलेश कामेतकर की कहानी आपको सोचने पर मजबूर कर देगी
सीबीएसई की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
सीबीएसई की इस भर्ती के लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन डिग्री तक वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। सुपरिटेंडेंट पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री या समकक्ष अनिवार्य है। वहीं जूनियर असिस्टेंट पद के लिए 12वीं कक्षा की डिग्री चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 तक कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। यह भी पढ़ें
कहीं Happiness Course तो कहीं गीता स्टडीज, इस साल उच्च शिक्षा में लॉन्च किए गए ये Special Courses
सीबीएसई रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा का शुल्क 800 रुपये प्रति पद है। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक/महिला/विभागीय उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। यह भी पढ़ें