मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 5 जुलाई को सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट (CTET) परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। स्थितियां अनुकूल होने पर परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी।
परीक्षा दो हिस्सों (पेपर 1 और पेपर 2) में आयोजित होगी। जो उम्मीदवार पेपर 1 में सफल होंगे, वे क्लास 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए पात्र होंगे, जबकि पेपर 2 में सफल होने वाले उम्मीदवार क्लास 6 से 7 को पढ़ा सकेंगे। परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को 150 में से कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।