जॉब्स

CBSE CTET 2020 : तारीख बढ़ी, अब 9 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई

CBSE CTET 2020 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board or Secondary Examination) (CBSE) ने एक बार फिर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पहले सीटीईटी 2020 के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 24 फरवरी थी जिसे बढ़ाकर 2 मार्च कर दिया था। इसे फिर से 9 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।

Mar 03, 2020 / 02:34 pm

जमील खान

CBSE CTET 2020

CBSE CTET 2020 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board or Secondary Examination) (CBSE) ने एक बार फिर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पहले सीटीईटी 2020 (CTET 2020) के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 24 फरवरी थी जिसे बढ़ाकर 2 मार्च कर दिया था। इसे फिर से 9 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड ने लिखित बयान जारी कर कहा कि ‘किसी प्रशासनिक कारणों’ से तारीख को बार फिर बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार 13 मार्च (दोपहर 3.30 बजे) तक फीस का भुगतान कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का अंतिम सत्यापन 16 मार्च को किया जा सकता है। नए शेड्यूल के अनुसार, 17 से 24 मार्च तक ऑनलाइन करेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

CBSE CTET 2020 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर लिंक पर क्लिक करें

-डिटेल्स का इस्तेमाल कर रजिस्टर करें

-फॉर्म भरें, images अपलोड करें

-भुगतान करने के बाद सबमिट करें

CBSE CTET 2020 : फीस
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन फीस के रूप में 1200 रुपए अदा करने होंगे, जबकि एकल परीक्षा के लिए 1000 रुपए फीस के रूप में चुकाने होंगे। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को एकल परीक्षा के लिए 500 रुपए और दोनों परीक्षाओं के लिए भी 500 रुपए फीस के रूप में देने होंगे।

CBSE CTET 2020 : परीक्षा पैटर्न
सीटीईटी 2020 (CTET 2020) के लिए पेपर 1 और पेपर 2 5 जुलाई, 2020 को आयोजित किए जाएंगे। पेपर 1 सुबह 9.30 बजे से दोपहर तक आयोजित होगा, जबकि पेपर 2 दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे आयोजित किया जाएगा। जो उम्मीदवार पेपर 1 में सफल होंगे, वे क्लास 1 से लेकर 5 तक पढ़ाने के लिए पात्र होंगे और जो पेपर 2 में सफल होंगे, वे क्लास 6 और 7 को पढ़ाने के लिए पात्र होंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

Hindi News / Education News / Jobs / CBSE CTET 2020 : तारीख बढ़ी, अब 9 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.