scriptCareer Tips: फोटोग्राफी का रखते हैं शौक तो जानें इन करियर ऑप्शन्स के बारे में, अच्छी सैलरी मिलेगी | Patrika News
जॉब्स

Career Tips: फोटोग्राफी का रखते हैं शौक तो जानें इन करियर ऑप्शन्स के बारे में, अच्छी सैलरी मिलेगी

जानें फोटोग्राफी में करियर ऑप्शन

Mar 12, 2024 / 12:11 pm

Shambhavi Shivani

photography_career.jpg
1/5

आज के समय में फोटोग्राफी सिर्फ शौक नहीं है बल्कि युवाओं के बीच एक लोकप्रिय करियर ऑप्शन (Career Options) के रूप में उभरा है। मौजूदा दौर में फोटोग्राफी में तमाम तरह के स्कोप हैं, जिससे आप अपना शौक भी पूरा कर सकते हैं और अच्छी सैलरी भी कमा सकते हैं। जानते हैं फोटोग्राफी से जुड़े कुछ करियर ऑप्शन्स (Photography Career Options) के बारे में।

fashion_photographer.png
2/5

 

फैशन फोटोग्राफर (Fashion Photographer)

 


फैशन फोटोग्राफर (Fashion Photographer) बनने के लिए आपके अंदर किसी भी चीज में सुंदरता खोजने की हुनर होनी चाहिए। फैशन फोटोग्राफर मॉडल की सुंदर तस्वीर लेता है। ऐसे लोग स्टूडियो और बाहरी लोकेशन दोनों जगह पर काम करते हैं।

wildlife_photographer.jpg
3/5

 

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर (Wildlife Photographer)

 


यह विभिन्न चैनल, पत्रिका व अखबार से जुड़े होते हैं और वन्य जीव, पक्षियों आदि की तस्वीर लेते हैं। इस काम में रोमांच के साथ-साथ पैसा भी बहुत है।

photo_journalist.jpg
4/5

 

फोटो पत्रकार (Photo Journalist)

 


ऐसे फोटो ग्राफर सामाजिक मुद्दे को कवर करते हैं और उन्हें विभिन्न अखबार को भेजते हैं। इस काम के लिए आप में फोटोग्राफी के कौशल के साथ-साथ पत्रकारिता की समझ भी होनी चाहिए।

food_photographer.jpg
5/5

 

फूड फोटोग्राफर (Food Photographer)

 


सोशल मीडिया के इस दौर में फूड फोटोग्राफी और स्टाइलिंग (Food Photography & Styling) का बड़ा क्रेज है। अब के समय में छोटे-बड़े रेस्तरां अपने प्रचार-प्रसार के लिए फूड फोटोग्राफर हायर करते हैं। इस काम के लिए आपको सही लाइटिंग, स्टाइलिंग और कैमरा तकनीक का ज्ञान होना चाहिए।

Hindi News / Photo Gallery / Education News / Jobs / Career Tips: फोटोग्राफी का रखते हैं शौक तो जानें इन करियर ऑप्शन्स के बारे में, अच्छी सैलरी मिलेगी

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.