जॉब्स

RRB recruitment 2019 : सहायक लोको पायलट नहीं बन सके तो भी इस पद पर मिलेगी नियुक्ति

रेलवे में सहायक लोको पायलट पद पर दक्षता परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थी अगर इस टेस्ट में फेल हो भी जाएं तो भी उनके लिए तकनीशियन वर्ग में नियुक्ति का विकल्प खुला रहेगा।

Apr 09, 2019 / 02:01 pm

जमील खान

RRB recruitment 2019

रेलवे में सहायक लोको पायलट पद पर दक्षता परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थी अगर इस टेस्ट में फेल हो भी जाएं तो भी उनके लिए तकनीशियन वर्ग में नियुक्ति का विकल्प खुला रहेगा। हालांकि इसके लिए उन्हें मेरिट में स्थान बनाना होगा। रेलवे में कुल ६४ हजार ३७१ पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 27 हजार 795 सहायक लोको पायलट पद एवं 36 हजार 576 तकनीशियन पद के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 21 से 23 जनवरी को ली थी। इनमें से सहायक लोको पायलट का परिणाम दो दिन पूर्व जारी किया जा चुका है। एक पद पर आठ गुना अनुपात की सूची में स्थान पाने वाले सहायक लोको पायलट अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा 16 अप्रेल को होगी।

खुला रहेगा विकल्प
सहायक लोको पायलट बनने के लिए अभ्यर्थियों को रेलवे की दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा। दरअसल रेलवे में यात्री सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा जाता है। एेसे में सहायक लोको पायलट की दृष्टि सहित उनका साइको टेस्ट भी लिया जाता है। इसके लिए उन्हें कुछ मेडिकल प्रक्रियाओं से भी गुजरना पड़ता है। रेलवे नियमों के तहत अगर अभ्यर्थी सहायक लोको पायलट के लिए योग्यता हासिल नहीं करता तो उनके लिए तकनीशियन वर्ग में नियुक्ति का रास्ता खुला रखा जाता है। अभ्यर्थी अगर कट ऑफ माक्र्स के आधार पर अंतिम सूची में स्थान प्राप्त कर लेते हैं तो उन्हें आवेदन-पत्र में दिए गए विकल्प के आधार पर तकनीशियन वर्ग में नियुक्ति मिल जाएगी।

इनका कहना है
सहायक लोको पायलट का एप्टीट्यूड टेस्ट लिया जाएगा। इसमें अभ्यर्थी की नेत्र दृष्टि सहित एक तरह से साइको टेस्ट भी होता है। अगर किसी वजह से अभ्यर्थी इस टेस्ट में सफल नहीं हो पाते है तो भी उन्हें लिखित परीक्षा की फाइनल कट ऑफ माक्र्स के आधार पर योग्यता हासिल करने पर तकनीशियन वर्ग में नियुक्ति दी जाती है। दक्षता परीक्षा के बाद सहायक लोको पायलट और तकनीशियन वर्ग का अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। के.आर. चौधरी, अध्यक्ष, रेलवे भर्ती बोर्ड, अजमेर

सुरेश लालवानी

Hindi News / Education News / Jobs / RRB recruitment 2019 : सहायक लोको पायलट नहीं बन सके तो भी इस पद पर मिलेगी नियुक्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.