आईआईएम बोधगया (IIM Bodh Gaya) की निदेशक प्रो. विनीता एस सहाय इस प्लेसमेंट से खुश होकर बोलीं कि यह प्लेसमेंट दर्शाता है कि IIM बोधगया में कंपनियों का विश्ववास है। बता दें, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे लीडिंग संस्थानों द्वारा ग्रेजुएट्स को ऑफर देने और कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) में उच्चतम बनकर उभरा।
ईडी और इनकम टैक्स में क्या है अंतर, जानिए
इसके साथ कंसल्टिंग, आईटी और एनालिटिक्स फर्म भी इस प्लेसमेंट का हिस्सा बनें। एक्सेंचर, कॉग्निजेंट, डेलॉइट और पीडब्ल्यूसी जैसे प्रसिद्ध नामों ने संस्थान के छात्रों को सक्रिय रूप से प्लेसमेंट दिया। वहीं इस साल ऊर्जा, विनिर्माण, ई-कॉमर्स कंपनियों ने भी प्लेसमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कक्षा 10वीं और 12वीं के सिलेबस में हुए बड़े बदलाव
फाइनल प्लेसमेंट के अलावा, आईआईएम बोधगया ने समर इंटर्नशिप के लिए रेगुलर एमबीए (9वें बैच) के साथ-साथ एमबीए इन डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट (डीबीएम) और एमबीए इन हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट (एचएचएम) के प्रथम बैचों के लिए 100% कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) का रिकॉर्ड प्राप्त किया। डीबीएम बैच ने अत्यधिक 1 लाख रुपये से अधिक का औसत स्टाइपेंड हासिल किया, जिसमें उच्चतम 2.6 लाख रुपये की प्रभावशाली राशि शामिल रही। रिक्रूटर्स में बीएनवाई मेलन, कोटक म्यूचुअल फंड और पे-स्प्रिंट जैसे इंडस्ट्री लीडर शामिल रहे।
वहीं एमबीए-एचएचएम छात्रों को अपोलो हॉस्पिटल्स, फोर्टिस हॉस्पिटल और मणिपाल हॉस्पिटल्स जैसे संस्थानों में इंटर्नशिप करने का अवसर प्राप्त हुआ। एमबीए-एचएचएम छात्रों का शीर्ष स्टाइपेंड 2 लाख रुपये रहा। इस बैच के 32 छात्रों को 1.5 लाख रुपये से अधिक का स्टाइपेंड मिला। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनएसई और यामाहा मोटर्स जैसी कंपनियों ने इस बैच को इंटर्नशिप देने में सक्रिय भूमिका निभाई।