कुल पद – 232 असिस्टेंट इंजीनियर – 49 पद
वेतनमान- रूपए. 29780 – 64680/- जूनियर इंजीनियर – 39 पद
वेतनमान- रूपए. 21880 – 55680/-
वेतनमान- रूपए. 19260 – 52880/- आॅपरेटर – 01 पद
वेतनमान- रूपए. 17060 – 51480/- स्टोर कीपर – 08 पद
मीटर रीडर – 110 पद
जूनियर असिस्टेंट – 02 पद
वेतनमान- रूपए. 15460 – 48680/-
वेतनमान- रूपए. 19260 – 52880/- डाटा एंट्री आॅपरेटर – 01 पद
वेतनमान- रूपए. 15460 – 48680/- बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ( BWSSB ) असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, मीटर रीडर के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
असिस्टेंट इंजीनियर – मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री।
जूनियर इंजीनियर – मान्यता प्राप्त पाॅलीटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
असिस्टेंट – स्नातक।
आॅपरेटर – ITI उत्तीर्ण।
स्टोर कीपर – प्रमाण पत्र उर्तीर्ण।
इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट http://nemaka.kar.nic.in/bwssb/ के माध्यम से 25 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 25 सितम्बर 2018
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथिः 26 सितम्बर 2018
बेंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ( BWSSB ) में असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, मीटर रीडर व अन्य के 232 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।