scriptBudget 2020: पैरामेडिकल ब्रिज कोर्स होगा शुरू, स्किल डेवलपमेंट के लिए 3000 करोड़ रुपए आवंटित | Budget 2020: Paramedical bridge course will start | Patrika News
जॉब्स

Budget 2020: पैरामेडिकल ब्रिज कोर्स होगा शुरू, स्किल डेवलपमेंट के लिए 3000 करोड़ रुपए आवंटित

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के दौर में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए एजुकेशन सेक्टर में भी एफडीआई लाया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों का भी इस बजट में ख्याल रखा गया है। केंद्र सरकार ने गरीब छात्रों के लिए ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम का प्रावधान किया है।

Feb 01, 2020 / 01:40 pm

Jitendra Rangey

mirmala.jpg

Budget 2020

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन (Globalization) के दौर में शिक्षा की गुणवत्ता (Quality of education) को बढ़ाने के लिए एजुकेशन सेक्टर में भी एफडीआई लाया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों का भी इस बजट में ख्याल रखा गया है। केंद्र सरकार ने गरीब छात्रों के लिए ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम का प्रावधान किया है।
पैरामेडिकल ब्रिज कोर्स शुरू किया जाएगा
मेडिकल कॉलेज बनवाने के साथ ही पैरामेडिकल सुविधा को भी बेहतर करने के लिए वित्तमंत्री ने घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ को बेहतर तरीक से ट्रेन करने के लिए ब्रिज कोर्स शुरू किया जाएगा। स्किल डेवलपमेंट के लिए अलग से 3000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि क्व़लिटी एजुकेशन के लिए डिग्री लेवल ऑनलाइन स्कीम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा नैशनल पुलिस यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव रपखा गया। नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का भी प्रस्ताव भी रखा गया है।

Hindi News / Education News / Jobs / Budget 2020: पैरामेडिकल ब्रिज कोर्स होगा शुरू, स्किल डेवलपमेंट के लिए 3000 करोड़ रुपए आवंटित

ट्रेंडिंग वीडियो