मेडिकल कॉलेज बनवाने के साथ ही पैरामेडिकल सुविधा को भी बेहतर करने के लिए वित्तमंत्री ने घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ को बेहतर तरीक से ट्रेन करने के लिए ब्रिज कोर्स शुरू किया जाएगा। स्किल डेवलपमेंट के लिए अलग से 3000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि क्व़लिटी एजुकेशन के लिए डिग्री लेवल ऑनलाइन स्कीम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा नैशनल पुलिस यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव रपखा गया। नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का भी प्रस्ताव भी रखा गया है।