जॉब्स

BSUSC Recruitment 2020: विभिन्न विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 4638 पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

BSUSC Assistant Professor Recruitment 2020: बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन ( BSUSC) ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर…

Sep 25, 2020 / 12:28 pm

Deovrat Singh

BSUSC Assistant Professor Recruitment 2020: बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन ( BSUSC) ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। BSUSC की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर की 4638 भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsusc.bihar.gov.in पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 नवंबर 2020 (शाम 5 बजे तक) है। पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

BSUSC Assistant Professor Recruitment 2020 नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ आयोग के कार्यालय में – 24 नवंबर 2020 तक रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से भेजनी होगी।

रिक्तियों का विवरण
इंग्लिश – 253
उर्दू – 100
ज्योग्राफी – 142
पॉलिटिकल साइंस – 280
इकोनॉमिक्स – 268
फिलॉसफी – 135
साइकोलॉजी – 424
कॉमर्स – 112
सोशियोलॉजी – 108
एनवायर्नमेंटल साइंस – 104
इलेक्ट्रॉनिक्स – 12
पाली – 22
प्राकृत – 10
नेपाली – 01
भोजपुरी – 02
रशियन – 04
जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन – 02
साहित्य – 31
व्याकरण – 36
ज्योतिश – 17
कर्म कांड – 05
धर्म शास्त्र – 09
पुराण – 03
स्टैटिस्टिक्स – 17
एजुकेशन – 10
बायो केमिस्ट्री – 05
संस्कृत – 76
हिंदी – 292
हिस्ट्री – 316
एंसिएंट इंडियन हिस्ट्री – 55
होम साइंस – 83
केमिस्ट्री – 332
बॉटनी – 333
मैथ्स – 261
जूलॉजी – 285
फीजिक्स – 300
अरेबिक – 02
पर्शियन – 14
मैथिली – 43
पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन – 18
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन – 12
रूरल इकोनॉमिक्स – 08
जिक – 23
बांग्ला – 28
दर्शन – 09
आंबेडकर थॉट – 04
एंथ्रोपोलॉजी – 05
जियोलॉजी – 05
गांधियन थॉट – 02
लॉ – 15
अंगिका – 04
रूरल स्टडी – 01
शैक्षणिक योग्यता
संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री एवं यूजीसी नेट क्वालिफाइड होना

चयन प्रक्रिया
चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें अप्लाई – Govt Jobs 2020
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पूर्व भर्ती संबंधी जरुरी गाइडलाइन का पालन करें। गाइडलाइन को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। आगे की टैब में मेनू बार में दिए गए Apply Online के बटन पर क्लिक करना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म खुलने के बाद उसमें मांगी गई जानकारी भरनी होगी और आवेदन शुल्क के भुगतान पश्चात सबमिट करना होगा। भरे हुए आवेदन का प्रिंट लेना न भूलें।

Hindi News / Education News / Jobs / BSUSC Recruitment 2020: विभिन्न विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 4638 पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.