भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL ) में रिक्त पदाें का विवरणः
जूनियर टेलिकॉम ऑफिसर – 198 पद वेतनमानः16400 – 40500 रुपये। भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL ) में जूनियर टेलिकॉम ऑफिसर के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
जूनियर टेलिकॉम ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान B.E और B.Tech या इलेक्ट्रिकल या सिविल इंजिनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL ) में JTO के रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रियाः
GATE के जरिए सिलेक्शनः इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन GATE SCORE 2019 के ज़रिए किया जाएगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को पहले खुद को रजिस्टर कराना होगा और फिर GATE 2019 का पेपर देना होगा। GATE 2019 से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार http://www.gate.iitm.ac.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं।
भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL ) में JTO पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL ) में जूनियर टेलिकॉम ऑफिसर के पदाें पर आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी जल्द ही विभाग की वेबसाइट http://www.bsnl.co.in पर उपलब्ध होगी।
BSNL recruitment 2018, भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL ) में जूनियर टेलिकॉम ऑफिसर के 198 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL ) का परिचयः भारत संचार निगम लिमिटेड(बी एस एन एल के नाम से जाने जाने वाला भारतीय संचार निगम लिमिटेड भारत का एक सार्वजनिक क्षेत्र की संचार कंपनी है 31 मार्च 2008 को 24% के बाजार पूँजी के साथ यह भारत की सबसे बड़ी, संचार कंपनी है। इसका मुख्यालय भारत संचार भवन, हरीश चन्द्र माथुर लेन, जनपथ, नई दिल्ली में है इसके पास मिनी – रत्ना का दर्जा है।