BSNL Recruitment 2018 : रिक्ति विवरण
-Management Trainee (MT) (Telecom Operations) : 300 पद
BSNL Recruitment 2018 : पात्रता मानदंड
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार 55 प्रतिशत अंक) के साथ Bachelor of Engineering/Bachelor of Technology degree या समकक्ष Engineering degree in Telecommunications, Electronics, Computer/IT & Electrical होनी चाहिए। भारतीय कानून के तहत उम्मीदवारों ने आवेदन करते वक्त नियतिम रूप से अपने कोर्स मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से पूरे किए हों। उम्मीदवारों के पास अतिरिक्त तौर पर MBA or MTech कि भी डिग्री होनी चाहिए।
BSNL Recruitment 2018 : जरुरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की प्रक्रिया : 26 दिसंबर, 2018
-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26 जनवरी, 2019
-ऑनलाइन मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करने की तिथि : 17 मार्च, 2019
उम्र सीमा
अगस्त, 2019 के अनुसार, उम्मीदवारों की उम्र 30 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवदेन शुल्क के रूप में 2200 रुपए अदा करने होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1100 रुपए अदा करने होंगे।
BSNL Recruitment 2018 : वेतनमान
कंपनी नियमों के तहत, Management Trainee को IDA pay scale of Rs 24,900-50,500/- (PRE-REVISED) के तहत नियुक्ति दी जाएगी। साथ ही 3 प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि होगी।