इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित अधिसूचना के 30 दिन के अंदर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। भर्ती के लिए विज्ञापन 11 जून, 2022 को जारी किया गया।
रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या : 110 पद
एसआई (वाहन मैकेनिक) -12 पद
एसआई (ऑटो इलेक्ट्रीशियन) – 4 पद
एसआई (स्टोर कीपर) – 6 पद
कांस्टेबल (ओटीआरपी) पुरुष – 8 पद
कांस्टेबल (ओटीआरपी) महिला – 1 पद
कांस्टेबल (एसकेटी) पुरुष – 6 पद
कांस्टेबल (फिटर) पुरुष – 6 पद
कांस्टेबल (फिटर) महिला – 1 पद
कांस्टेबल (बढ़ई) पुरुष – 4 पद
कांस्टेबल (ऑटो इलेक्ट) पुरुष – 9 पद
कांस्टेबल (ऑटो इलेक्ट) महिला – 1 पद
कांस्टेबल (वाहन मैकेनिक) पुरुष – 17 पद
कांस्टेबल (वाहन मैकेनिक) महिला – 3 पद
कांस्टेबल (बीएसटीएस) पुरुष – 6 पद
कांस्टेबल (बीएसटीएस) महिला – 1 पद
कांस्टेबल (वेल्डर) पुरुष – 10 पद
कांस्टेबल (वेल्डर) महिला – 1 पद
कांस्टेबल (पेंटर) पुरुष – 4 पद
कांस्टेबल (असबाब) पुरुष – 5 पद
कांस्टेबल (टर्नर) पुरुष – 5 पद
Indian Army Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए सेना भर्ती, ऐसे आवेदन
वेतनमान
एसआई : 35,000/- रुपए से 1,12,400/- रुपए
कांस्टेबल : 21,700 /- रुपए से 69, 100/- रुपए
शैक्षिक योग्यता
एसआई – सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम तीन साल का डिप्लोमा।
कांस्टेबल- 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई। कम से कम तीन साल का अनुभव।
Police Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए पुलिस में बंपर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल
आयु सीमा
एसआई के लिए : 30 वर्ष
कांस्टेबल के लिए : 18 से 25 वर्ष
आवेदन कैसे करें
इस भर्ती के लिए विज्ञापन 11 जून, 2022 को प्रकाशित की गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन जारी होने के 30 दिनों तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार किसी भी तकनीकी समस्या से बचने के लिए अंतिम तिथि से पहले ही अपना आवेदन जमा कर दें। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।