scriptBSF Recruitment 2022 : बीएसएफ में कांस्टेबल और एसआई के लिए 110 भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन | BSF Recruitment 2022 for 110 Vacancies for Constable and SI Posts | Patrika News
जॉब्स

BSF Recruitment 2022 : बीएसएफ में कांस्टेबल और एसआई के लिए 110 भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

BSF Recruitment 2022 : सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने ग्रुप बी के तहत वर्कशॉप विंग के लिए बंपर पदों पर नौकरी निकली है। यह भर्ती सब इंस्पेक्टर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।

Jun 13, 2022 / 03:31 pm

Shaitan Prajapat

BSF Recruitment 2022

BSF Recruitment 2022

BSF Recruitment 2022 : देश की सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर आया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) वर्कशॉप विंग के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। जारी अधिसूचना के अनुसार, एसआई (वाहन मैकेनिक), एसआई (ऑटो इलेक्ट्रीशियन), एसआई (स्टोर कीपर), कांस्टेबल (ओटीआरपी), कांस्टेबल (एसकेटी), कांस्टेबल (फिटर), कांस्टेबल (बढ़ई), कांस्टेबल (ऑटो इलेक्ट), कांस्टेबल (वाहन मैकेनिक), कांस्टेबल (बीएसटीएस), कांस्टेबल (वेल्डर), कांस्टेबल (पेंटर), कांस्टेबल (असबाब) और कांस्टेबल (टर्नर) के लिए कुल 110 खाली पद भरे जाएंगे।

30 दिन के भीतर करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित अधिसूचना के 30 दिन के अंदर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। भर्ती के लिए विज्ञापन 11 जून, 2022 को जारी किया गया।

रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या : 110 पद
एसआई (वाहन मैकेनिक) -12 पद
एसआई (ऑटो इलेक्ट्रीशियन) – 4 पद
एसआई (स्टोर कीपर) – 6 पद
कांस्टेबल (ओटीआरपी) पुरुष – 8 पद
कांस्टेबल (ओटीआरपी) महिला – 1 पद
कांस्टेबल (एसकेटी) पुरुष – 6 पद
कांस्टेबल (फिटर) पुरुष – 6 पद
कांस्टेबल (फिटर) महिला – 1 पद
कांस्टेबल (बढ़ई) पुरुष – 4 पद
कांस्टेबल (ऑटो इलेक्ट) पुरुष – 9 पद
कांस्टेबल (ऑटो इलेक्ट) महिला – 1 पद
कांस्टेबल (वाहन मैकेनिक) पुरुष – 17 पद
कांस्टेबल (वाहन मैकेनिक) महिला – 3 पद
कांस्टेबल (बीएसटीएस) पुरुष – 6 पद
कांस्टेबल (बीएसटीएस) महिला – 1 पद
कांस्टेबल (वेल्डर) पुरुष – 10 पद
कांस्टेबल (वेल्डर) महिला – 1 पद
कांस्टेबल (पेंटर) पुरुष – 4 पद
कांस्टेबल (असबाब) पुरुष – 5 पद
कांस्टेबल (टर्नर) पुरुष – 5 पद

यह भी पढ़ें

Indian Army Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए सेना भर्ती, ऐसे आवेदन



वेतनमान
एसआई : 35,000/- रुपए से 1,12,400/- रुपए
कांस्टेबल : 21,700 /- रुपए से 69, 100/- रुपए


शैक्षिक योग्यता
एसआई – सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम तीन साल का डिप्लोमा।
कांस्टेबल- 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई। कम से कम तीन साल का अनुभव।

यह भी पढ़ें

Police Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए पुलिस में बंपर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल




आयु सीमा
एसआई के लिए : 30 वर्ष
कांस्टेबल के लिए : 18 से 25 वर्ष

आवेदन कैसे करें
इस भर्ती के लिए विज्ञापन 11 जून, 2022 को प्रकाशित की गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन जारी होने के 30 दिनों तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार किसी भी तकनीकी समस्या से बचने के लिए अंतिम तिथि से पहले ही अपना आवेदन जमा कर दें। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / BSF Recruitment 2022 : बीएसएफ में कांस्टेबल और एसआई के लिए 110 भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो