scriptBSF Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए BSF में बंपर वैकेंसी, जानिए उम्र सीमा और सैलरी | bsf recruitment 2021 bumper vacancy 10th pass Can apply | Patrika News
जॉब्स

BSF Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए BSF में बंपर वैकेंसी, जानिए उम्र सीमा और सैलरी

सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। BSF (BSF Recruitment 2021) ने ग्रुप सी ‘कॉम्बैटाइज्ड (अराजपत्रित-गैर मंत्रिस्तरीय) के तहत ASI, HC और कांस्टेबल के पदों पर नौकरी निकाली है।

Nov 22, 2021 / 03:13 pm

Shaitan Prajapat

BSF Recruitment 2021

BSF Recruitment 2021

Border Security Force Recruitment 2021 : सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। BSF (BSF Recruitment 2021) ने ग्रुप सी ‘कॉम्बैटाइज्ड (अराजपत्रित-गैर मंत्रिस्तरीय) के तहत ASI, HC और कांस्टेबल के पदों पर नौकरी निकाली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

72 पदों पर होगी भर्ती:—
BSF द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती से 72 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना चाहिए। आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें— http://rectt.bsf.gov.in/static/bsf/pdf/BSF%20Group-C%20Engineers%20Recruit


महत्वपूर्ण तिथियां:—
आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 15 नवंबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 29 दिसंबर 2021

रिक्ति विवरण:—
कुल पदों की संख्या : 72 पद
एएसआई (डीएम ग्रेड-III) : 1 पद
एचसी (बढ़ई) : 4 पद
एचसी (प्लम्बर) : 2 पद
कांस्टेबल (सीवरमैन) : 2 पद
कांस्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर) : 24 पद
कांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक) : 28 पद
कांस्टेबल (लाइनमैन) : 11 पद

यह भी पढ़ें

Bank Recruitment 2021 : IDBI बैंक में अधिकारी पदों के लिए भर्ती, जल्दी करें आवेदन


आयु सीमा:—
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

IAF Recruitment 2021: वायुसेना में ग्रुप-C के कई पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

वेतनमान:—
ASI – 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-5 (29,200-92,300 रुपए)
HC – 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-4 (25,500-81,100 रुपए)
कांस्टेबल स्तर – 21,700-69,100/- रुपए

आवेदन शुल्क:—
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100/- रुपए का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें

CGPSC MS Recruitment 2021: मेडिकल स्पेशलिस्ट के पद पर बंपर नौकरी, ऐसे करें आवेदन

 

Hindi News / Education News / Jobs / BSF Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए BSF में बंपर वैकेंसी, जानिए उम्र सीमा और सैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो