जॉब्स

BSEB Class 10-12 Compartmental Result 2021: बीएसईबी कंपार्टमेंटल का 5 बजे आएगा परिणाम, 2.18 लाख छात्र होंगे पास

BSEB Class 10-12 Compartmental Result 2021: बीएसईबी ने दसवीं और 12वीं कंपार्टमेंटल के 2.18 लाख छात्रों को पास घोषित करने का फैसला लिया है। आज शाम पांच बजे रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र results.biharboardonline.com पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।

Jun 19, 2021 / 03:09 pm

Dhirendra

BSEB Class 10-12 Compartmental Result 2021: बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए कंपार्टमेंटल रिजल्ट 2021 आज शाम पांच बजे तक आ सकता है। एक दिन पहले बीएसईबी ने कंपार्टमेंट परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल हुए कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं के छात्रों को अनुत्तीर्ण अंकों के साथ पास करने का फैसला लिया था। आज परिणाम भी जारी किया जा रहा है। साल 2021 में कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाकर शाम 5 बजे अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में 1,21,316 छात्रों और इंटर में 97, 474 कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म भरा था। कुल 2.18 लाख छात्रों कंपार्टमेंटल एग्जाम और परीक्षा परिणाम को लेकर चिंता में थे। लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) पटना ने बिहार बोर्ड 10वीं कम्पार्टमेंटल और 12वीं कम्पार्टमेंटल परीक्षा के दो लाख छात्रों से ज्यादा छात्रों को पास कर दिया है। बिहार बोर्ड ने बिना परीक्षा की अभ्यर्थियों को ग्रेस अंक देकर पास सफल घोषित कर दिया है। इस फैसले से कंपार्टमेंटल परीक्षा परिणाम की चिंता में बैठे छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें

TS CET Exam Date 2021: टीएस सीईटी संशोधित एग्जाम डेट जारी, यहां से करें चेक

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की ओर से सूचना दी गई थी कि इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा 2021 को संपन्न कराकर परीक्षा फल प्रकाशित किया जा चुका है। एक या दो विषयों में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जाना था। लेकिन कोरोना की मौजूदा स्थिति के कारण अगले दो से तीन महीने तक कंपार्टमेंटल परीक्षा कराया जाना संभव नहीं दिख रहा है। इसलिए बीएसईबी ने छात्रों को पास घोषित करने को फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें

CBSE Class 12 evaluation criteria: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई के फार्मूले को दी मंजूरी, 3 बातें तय करने के दिए निर्देश

Web Title: BSEB Class 10-12 Compartmental Result 2021 declare today soon

Hindi News / Education News / Jobs / BSEB Class 10-12 Compartmental Result 2021: बीएसईबी कंपार्टमेंटल का 5 बजे आएगा परिणाम, 2.18 लाख छात्र होंगे पास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.