scriptसरकारी नाैकरी – यंग प्राेफेशनल के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन | BRLPS recruitment Young Professional 50 posts, Apply online | Patrika News
जॉब्स

सरकारी नाैकरी – यंग प्राेफेशनल के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

यंग प्राेफेशनल के रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, 28750 – 51750 सैलरी, 24 सितम्बर 2018 तक करें आवेदन

Sep 15, 2018 / 02:57 pm

युवराज सिंह

BRLPS recruitment

सरकारी नाैकरी – यंग प्राेफेशनल के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

BRLPS Recruitment 2018, बिहार ग्रामीण जीवनशैली संवर्धन सोसाइटी ( BRLPS ) ने यंग प्राेफेशनल के 50 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 24 सितम्बर 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण पर क्लिक करें।

Bihar Rural Livelihoods Promotion Society ( BRLPS ) में रिक्त पदों का विवरणः
यंग प्राेफेशनल, Young Professional : 50 पद

वेतनमानः 28750 – 51750 रूपए प्रतिमाह।

बिहार ग्रामीण जीवनशैली संवर्धन सोसाइटी ( BRLPS ) में Young Professional के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
– बिहार ग्रामीण जीवनशैली संवर्धन सोसाइटी ( BRLPS ) में Young Professional के पदाें पर आवेदन करने वाले आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय स्नातक की डिग्री या पाेस्ट ग्रेजुएट या B.Tech होना चाहिए।
आयु सीमाः 30 वर्ष ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें काे आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )

चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन ग्रुप डिस्कशन आैर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

बिहार लिवेलिहूदस प्रमोशन सोसाइटीड ( BRLPS ) में यंग प्राेफेशनल के पदाें के लिए आवेदन प्रक्रियाः
बिहार लिवेलिहूदस प्रमोशन सोसाइटीड ( BRLPS ) में यंग प्राेफेशनल के पदाें पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट http://brlp.in के माध्यम से 24 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार ग्रामीण जीवनशैली संवर्धन सोसाइटी ( BRLPS ) में आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि:
– आॅनलाइन आवेदन करने के अंतिम तिथिः 24 सितम्बर 2018
– ग्रुप डिस्कशन आैर इंटरव्यू की तिथि: 11 आैर 12 अक्टूबर 2018
BRLPS Young Professional Recruitment 2018:

BRLPS Recruitment 2018, बिहार ग्रामीण जीवनशैली संवर्धन सोसाइटी ( BRLPS ) में यंग प्राेफेशनल के 50 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए यहां क्लिक करें।

बिहार ग्रामीण जीवनशैली संवर्धन सोसाइटी ( BRLPS ) का परिचयः
ग्रामीण विकास विभाग के तहत एक स्वायत्त निकाय बिहार रूरल लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (बीआरएलपीएस), ग्रामीण गरीबों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर जीविका के रूप में जाने वाली विश्व बैंक सहायता प्राप्त बिहार ग्रामीण आजीविका परियोजना (बीआरएलपी) का नेतृत्व कर रही है।

Hindi News / Education News / Jobs / सरकारी नाैकरी – यंग प्राेफेशनल के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो