scriptBPSC ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए तारीख जारी की | BPSC releases date of 65 Bihar Civil Service Main Exam | Patrika News
जॉब्स

BPSC ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए तारीख जारी की

65 Bihar Civil Service Main Exam : बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) (बीपीएससी) (BPSC) ने 65वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा (65th Combined Main (Written) Competitive Exam) के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा के लिए आयोग प्रक्रिया 4 मई को शुरू करेगा।

Apr 23, 2020 / 10:22 pm

Jitendra Rangey

केएसआरपी के सिपाही ने 55 की उम्र में दी एसएसएलसी परीक्षा

University examinations will be held between social distancing

65 Bihar Civil Service Main Exam : बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) (बीपीएससी) (BPSC) ने 65वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा (65th Combined Main (Written) Competitive Exam) के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा के लिए आयोग प्रक्रिया 4 मई को शुरू करेगा। उम्मीदवार 18 मई तक आवेदन फीस जमा करवा सकते हैं, जबकि आवेदन फॉर्म 28 मई, 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर भरे जा सकते हैं।

आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख 15 जून, 2020 है। इसके बाद भेजी गई हाई कॉपी को खारिज कर दिया जाएगा। बीपीएससी ने 6 मार्च, 2020 को 65वीं राज्य सिविल सेवा परीक्षा (65th state civil services exam) का रिजल्ट जारी किया था। 2 लाख में से 6 हजार 517 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए हैं।

BPSC Main (written) exam : विषय
बीपीएससी मुख्य (लिखित) परीक्षा (BPSC Main (written) exam) तीन मुख्य विषय के लिए आयोजित होगी। हिंदी और सामान्य अध्ययन का चयन करना अनिवार्य होगा जो 300 अंकों के होंगे। वैकल्पिक परीक्षा (optional exam) 300 अंकों की होगी। परीक्षा की तिथि की घोषणा आयोग द्वारा बाद में की जाएगी।

Hindi News / Education News / Jobs / BPSC ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए तारीख जारी की

ट्रेंडिंग वीडियो