Click here to download your admitcard बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए प्रवेश पत्र जारी किए हैं। बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स 2021 की परीक्षा 11 अप्रैल 2021 को दोपहर 12 बजे से 2:15 बजे तक रखी गई है।
यह भी पढ़ें
Rajasthan Police SI Admit Card 2019: राजस्थान पुलिस ने जारी किए एसआई भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, यूं करें डाउनलोड
BPSC एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। चरण 2. होमपेज पर जाकर डाउनलोड एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करना होगा। चरण 3. उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और अन्य जानकारी डालकर लॉगिन करें चरण 4. बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2021 आपकी स्क्रीन पर खुलेगा। बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा में उपस्थित होने के लिए घोषणा पत्र के साथ एडमिट कार्ड भी साथ लाना होगा। इस पर उम्मीदवार के परीक्षा सेंटर का पता लिखा होगा।
पासपोर्ट साइज फोटो होनी जरूरी है बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों को परीक्षा में उपस्थित होने के लिए एडमिट कार्ड के साथ सेल्फ डिक्लेरेशन लेटर लाना होगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार की पासपोर्ट साइज फोटो होनी जरूरी है। इसके साथ उम्मीदवारों को अपने साथ एक पहचान प्रमाण रखना होगा।
एडमिट कार्ड के साथ अभ्यर्थी की पासपोर्ट साइज फोटो भी होनी जरूरी है। बीपीएससी प्रारंभिक 2021 (BPSC Project Manager 2021 Prelims) के उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों पर अपने एक पहचान प्रमाण पत्र अवश्य रखें। घोषणा पत्र दिखाने की जरूरत होगी
उम्मीदवार ध्यान देने की आवश्यकता है कि आयोग की ओर से कहा गया है कि बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स परीक्षा के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिस 2021 के अनुसार, जिन उम्मीदवारों की फोटो या हस्ताक्षर ऑनलाइन फॉर्म में उचित नहीं हैं, उन्हें घोषणा पत्र दिखाने की जरूरत होगी। परीक्षा के संबंध में जारी नोटिस के साथ घोषणा पत्र भी जुड़ा है। उम्मीदवार वहां से फॉर्म डाउनलोड कर उसका उपयोग कर सकते हैं।