Click Here For Official Notice
दिसंबर 2020 में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर कुल 2,379 उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं। उम्मीदवार 18 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। आयोग ने उम्मीदवारों को 25 मार्च तक स्पीड पोस्ट या पंजीकृत पोस्ट द्वारा संबंधित दस्तावेज जमा करने के लिए कहा है।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी रिजल्ट संबधी नोटिस के मुताबिक़ कुल 2379 कैंडिडेट्स प्रीलिम्स परीक्षा के जरिए 31वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए सफल घोषित किये गए हैं। 31वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए केवल 2379 कैंडिडेट्स ने ही क्वालीफाई किया है। जबकि प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 15360 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।
एग्जाम पैटर्न
मुख्य परीक्षा में सवाल जनरल नॉलेज से पूछे जाएंगे, जैसे करंट अफेयर्स, एलीमेंट्री जनरल साइंस, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, लॉ ऑफ एविडेंस एंड प्रोसिजर।
हिंदी और अंग्रेजी के पेपर में कट-ऑफ मार्क 30% है, इसे प्राप्त करने में असफल होने वाले उम्मीदवार परीक्षा से डिस्क्वालिफाई हो जाएंगे. परीक्षा में तीन वैकल्पिक पेपर भी होंगे।
मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए उपस्थित होंगे, जो कुल 100 अंकों का होगा. इस परीक्षा के माध्यम से न्यायिक सेवा में कुल 221 रिक्त पद भरे जाएंगे।