रिक्त पदों का विवरण-
कुल 1343 पदों हैं जिनमें से 97 पद स्किल सेंटर इंचार्ज के लिए, 188 पद स्किल डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों के लिए, 959 पद स्किल एडमिशन कंसल्टन, एक पद वेटरिनरी एडवांसमेंट सेंटर ऑपरेटर और 99 पद ऑफिस असिस्टेंट के लिए रिक्त हैं।
शैक्षिक योग्यता : 1- स्किल सेंटर इंचार्ज – किसी भी विषय में स्नातक 2 – स्किल डेवलपमेंट ऑफिसर – किसी भी विषय में स्नातक 3-स्किल एडमिशन कंसल्टन – 12वीं पास 4. स्किल एडमिशन कंसल्टन- 10वीं पास कम्प्यूटर साथ कम्प्यूटर और इंटरनेट का ज्ञान
5-ऑफिस असिस्टेंट- 10वीं पास होने के साथ, कम्प्यूटर की जानकारी और हिन्दी, इग्लिश टाइपिंग का ज्ञान
योग्य उम्म्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए ई मेल के जरिए प्रवेश पत्र भेजा जाएगा।