मुंबई उच्च न्यायालय ( BHC ) में रिक्त पदाें का विवरणः क्लर्क – 54 पद
मुंबई उच्च न्यायालय ( BHC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।
– गवर्नमेंट काॅर्मशियल सर्टिफिकेट एग्जाम उत्तीर्ण या ITI पास।
– कम्प्यूटर पर इंग्लिश टार्इपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की गति।
– कम्प्यूटर सर्टिफिकेट।
आयु सीमाः 18 – 38 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )।
मुंबई उच्च न्यायालय ( BHC ) में रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा अाैर इंग्लिश टार्इपिंग टेस्ट अाैर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
मुंबई उच्च न्यायालय ( BHC ) में रिक्त पदाें पर कैसे आवेदन करेंः इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए विभाग की वेबसाइट https://bhc.gov.in के माध्यम से 19 सितम्बर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्कः 300 रूपए।
Bombay High Court Recruitment 2018 :
मुंबई उच्च न्यायालय ( BHC ) में क्लर्क के 54 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
मुंबई उच्च न्यायालय ( BHC ) का परिचयः बॉम्बे हाईकोर्ट (आईएएसटी: बॉम्बे उचका न्यायालय) भारत के सबसे पुराने उच्च न्यायालयों में से एक है। यह मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। इसके अधिकार क्षेत्र में महाराष्ट्र और गोवा राज्य और दमन और दीव और दादरा और नगर हवेली के केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं। उच्च न्यायालय में महाराष्ट्र में नागपुर और औरंगाबाद और गोवा की राजधानी पणजी में क्षेत्रीय शाखाएं हैं।पहले मुख्य न्यायाधीश, स्वतंत्र भारत के अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर जनरल इस अदालत से थे। भारत की आजादी के बाद से, इस अदालत के 22 न्यायाधीशों को सर्वोच्च न्यायालय में ले जाया गया है और उनमें से 8 भारत के मुख्य न्यायाधीश रहे हैं।