scriptबैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 500 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जानें जरूरी योग्यता | BOB recruitment 2023 500 Acquisition Officer posts jobs | Patrika News
जॉब्स

बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 500 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जानें जरूरी योग्यता

BOB Recruitment: बैंक ऑफ बड़ौदा वर्तमान में अधिग्रहण अधिकारी के पद के लिए भर्ती कर रहा है। योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट bankofbaroda.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में 500 पदों को भरेगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Feb 24, 2023 / 02:49 pm

Rajendra Banjara

बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 500 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जानें जरूरी योग्यता

BOB Recruitment 2023

BOB Recruitment 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अधिग्रहण अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार बीओबी की आधिकारिक साइट bankofbaroda.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में 500 पदों को भरेगा। पंजीकरण प्रक्रिया 22 फरवरी, 2023 से शुरू हो चुकी है और 14 मार्च, 2023 को समाप्त होगी। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) होनी चाहिए और इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास सरकारी, निजी, विदेशी बैंकों/ब्रोकिंग फर्मों/सुरक्षा फर्मों/संपत्ति प्रबंधन कंपनियों में काम करने का 1 साल का अनुभव होना चाहिए तभी वे आवेदन कर सकतें है।

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), आयु -सीमा –
बैंक ऑफ बड़ौदा की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 01 फरवरी, 2023 को 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी गई है।


बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), आवेदन शुल्क-
एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये है। जबकि सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये का शुल्क लागू है।

यह भी पढ़ें

IIT BHU में करें 55 इंजीनियरिंग और अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन



बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 500 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जानें जरूरी योग्यता


बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के लिए चयन प्रक्रिया –

चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट, साइकोमेट्रिक टेस्ट या आगे की चयन प्रक्रिया के लिए उपयुक्त समझी जाने वाली कोई अन्य परीक्षा शामिल हो सकती है, जिसके बाद ग्रुप डिस्कशन और चरणों से गुजरने के बाद उम्मीदवारों का अंतिम चयन हो सकेगा। कृपया सम्पूर्ण व विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर विजिट करना चाहिए।


ऐसे करें आवेदन –
1 .सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाना चाहिए।
2. अब इसके बाद Current Opportunities पर जाएं।
3. इसके बाद अधिग्रहण अधिकारी पदों के लिए आवेदन करें।
4. इसके बाद अभी आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
5. आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
6. कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ेंसरकारी नौकरी का मौका, NHM के 1199 पदों के लिए करें आवेदन, देखें अन्य डिटेल्स

Hindi News / Education News / Jobs / बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 500 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जानें जरूरी योग्यता

ट्रेंडिंग वीडियो