scriptHappy Birthday Vijay: इस एक्टर ने किसी हीरोइन से नहीं, बल्कि सेट पर मिलने आई लड़की से की शादी, 3 साल तक चला अफेयर | Birthday spcl South actor vijay chandrasekhar joseph got married with | Patrika News
जॉब्स

Happy Birthday Vijay: इस एक्टर ने किसी हीरोइन से नहीं, बल्कि सेट पर मिलने आई लड़की से की शादी, 3 साल तक चला अफेयर

Happy Birthday Vijay Chandrasekhar Joseph: साउथ के कई सुपस्टार अपनी बेहतरीन फिल्मो के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। अभिनेता विजय की प्रेम कहानी कुछ दूसरे स्टार्स से हटकर है।

Jun 22, 2021 / 09:42 am

Pratibha Tripathi

Happy Birthday Vijay Chandrasekhar Joseph

Happy Birthday Vijay Chandrasekhar Joseph

Happy Birthday Vijay Chandrasekhar Joseph: साउथ सिनेमा के जाने माने सुपरस्टार विजय चंद्रशेखर को भला कौन नही जानता, उनकी हर फिल्में लोगों के दिलो-दिमाग में छाई रहती है। उनकी इसी आदाकारी को देख हर लड़कियों का दिल उनके लिए धड़कने लग जाता है। आज हम उनके जन्मदिन पर कुछ ऐसी ही दिलचस्प बात बताने जा रहे हैं जो उनकी जिंदगी के बेहद करीब है।

यह भी पढ़ें
-

कबीर सिंह बनने के लिए शाहिद कपूर को एक दिन में पीनी पड़ती थी 20 सिगरेट

 Vijay Chandrasekhar Joseph

विजय साउथ सिनेमा के ऐसे बड़े एक्टर्स में से एक है जिनके साथ काम करने के लिए बड़ी से बड़ी हीरोइनों की लाइन लगी रहती है। इतना ही नही, बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा तक ने विजय के साथ ही काम करके अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। प्रिंयका और विजय की तमिल फिल्म Thamizhan थी। जो साल 2002 में आई थी। विजय सुपरस्टार अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ भी काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें
-

सोनाक्षी सिन्हा से लेकर आलिया भट्ट तक इन एक्ट्रेसेस ने घटाया अपना वजन

 Vijay Chandrasekhar Joseph

विजय के आस-पास भले ही बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां हमेशा बनी रहती थी जिनके साथ रुपहले पर्दे पर उन्होंने काफी रोमांस भी किया है लेकिन इसके बाद भी उनका दिल एक साधारण सी लड़की पर आ गया था। विजय ने संगीता नाम की लड़की से शादी की है। यह वही लड़की है जब एक समय वो विजय की बड़ी फैन हुआ करती थीं।

 Vijay Chandrasekhar Joseph

संगीता यूके में रहती थीं और शूटिंग के दौरान ही दोनों की मुलाकात एक सेट पर हुई थी। उनसे पहली बार मिलते ही विजय संगीता को दिल दे बैठे थे। दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी।

संगीता ने शूटिंग के सेट पर ही विजय को अपने बारे में सबकुछ बता दिया था। बाद में दोनों की बातों का सिलसिला काफी लंबे समय तक चलता रहा। इसके बाद एक दिन विजय के पिता ने संगीता को अपने घर पर बुलाकर शादी का प्रस्ताव दे दिया। संगीता ने भी हामी भर दी और 25 अगस्त, 1999 को विजय ने संगीता से शादी कर ली।

Hindi News / Education News / Jobs / Happy Birthday Vijay: इस एक्टर ने किसी हीरोइन से नहीं, बल्कि सेट पर मिलने आई लड़की से की शादी, 3 साल तक चला अफेयर

ट्रेंडिंग वीडियो