Click Here For Recruitment Details
बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। वहीं कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक और 33 वर्ष से कम होनी चाहिए।
विभिन्न विभागों में निकली बंपर नौकरियां, जानिए पात्रता सहित पूरी डिटेल्स
आवेदन शुल्क
बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट की पोस्ट पर आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीएस और अन्य उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 750 रुपये देना होगा। वहीं एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों की परीक्षा की फीस 550 रुपये देनी होगी। इसके अलावा अधिक संबंधित विवरणों की जांच के लिए उम्मीदवारों को BSCB की आधिकारिक साइट पर जाना होगा।
चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। वहीं जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें फिर मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि लिखित परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर में एक अंक मिलेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। इसके अलावा भर्ती से जुड़ी ज्यादा डिटेल के लिए उम्मीदवार आधिाकरिक पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य के पदों पर निकली भर्ती, जल्द शुरू होंगे आवेदन
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बिहार कोऑपरेटिव बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://bscb.co.in पर जाना होगा। यहां आपको भर्तियों का नोटिफिकेशन और इससे संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें। आवेदन फॉर्म में त्रुटि होने पर यह रिजेक्ट किया जा सकता है।